दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में आई मंदी, यूरो हुआ धड़ाम

By रुस्तम राणा | Published: May 25, 2023 05:24 PM2023-05-25T17:24:47+5:302023-05-25T17:34:59+5:30

जर्मनी के मंदी में होने की पुष्टि के कारण यूरो गुरुवार को गिर गया, जबकि डॉलर दो महीने के शिखर पर पहुंच गया।

Germany, World's 4th Largest Economy, Enters Recession | दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में आई मंदी, यूरो हुआ धड़ाम

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में आई मंदी, यूरो हुआ धड़ाम

Highlightsसाल की पहली तिमाही में जर्मनी की अर्थव्यवस्था में अप्रत्याशित गिरावट आई हैजनवरी-मार्च में जर्मनी के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई2022 की आखिरी तिमाही में भी जर्मनी के जीडीपी में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई

बर्लिन: यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी अब औपचारिक रूप से मंदी की गिरफ्त में आ गई है। नए आंकड़ों से पता चलता है कि चालू साल की पहली तिमाही में जर्मनी की अर्थव्यवस्था में अप्रत्याशित गिरावट आई है। संघीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च में जर्मनी के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई। 

2022 की आखिरी तिमाही में भी जर्मनी के जीडीपी में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई । दो लगातार तिमाहियों में जीडीपी का नीचे आना तकनीकी रूप से मंदी में आता है। ये आंकड़े जर्मनी की सरकार के लिए बड़ा झटका हैं। पिछले महीने ही सरकार ने इस साल के लिए अपने वृद्धि दर के अनुमान को दोगुना कर दिया था।  

सरकार ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था 0.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। जनवरी में इसके 0.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया थ। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ऊंची मुद्रास्फीति से उपभोक्ता खर्च प्रभावित हुआ है। अप्रैल में कीमतें एक साल पहले की तुलना में 7.2 प्रतिशत ऊंची हैं। 

जर्मनी के मंदी में होने की पुष्टि के कारण यूरो गुरुवार को गिर गया, जबकि डॉलर दो महीने के शिखर पर पहुंच गया। नवीनतम चिंता रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा उठाई गई थी, जिसने संयुक्त राज्य अमेरिका की "एएए" ऋण रेटिंग को निगेटिव वॉच पर रखा था। डांस्के बैंक के वरिष्ठ विश्लेषक स्टीफन मेलिन ने कहा, "इस हफ्ते यह जोखिम भरा रहा है और इससे डॉलर को आम तौर पर फायदा हुआ है।" 

यूरोप में आर्थिक अस्वस्थता के बढ़ते संकेतों ने डॉलर के मुकाबले यूरो को दो महीनों के निचले स्तर पर भेज दिया। यूरो लगभग 0.2% फिसल गया, जो 1.0715 डॉलर के निचले स्तर पर है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Germany, World's 4th Largest Economy, Enters Recession

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे