जर्मनी में नौ महीनों में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए

By भाषा | Updated: June 14, 2021 13:49 IST2021-06-14T13:49:25+5:302021-06-14T13:49:25+5:30

germany reported lowest cases of corona virus in nine months | जर्मनी में नौ महीनों में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए

जर्मनी में नौ महीनों में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए

बर्लिन, 14 जून (एपी) जर्मनी में कोरोना वायरस के नौ महीनों में सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं और अधिकारी मास्क लगाने के नियम में ढिलाई देने की संभावना पर विचार कर रहे हैं।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, रॉबर्ट कोच इंस्ट्टीयूट ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 549 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल 21 सितंबर के बाद यह पहली बार है कि नए मरीजों की संख्या एक हजार से कम है। सप्ताहांत पर मामले अपेक्षाकृत रूप से कम होने की वजह कम जांच होना है।

जर्मनी में महामारी की शुरुआत से अबतक कुल 37 लाख मामले आ चुके हैं। 10 और संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 89,844 पहुंच गया है।

हाल के हफ्तों में संक्रमण के आंकड़े तेजी से कम हुए हैं और मास्क लगाने के नियमों के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने एक अखबार को बताया कि इस बारे में क्रमिक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए और खुली जगहों पर मास्क लगाने के नियम को पहले हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन बंद क्षेत्रों में मास्क लगाने के नियम को धीरे-धीरे हटाया जाएगा जहां संक्रमण दर कम है और टीकाकरण दर अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: germany reported lowest cases of corona virus in nine months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे