महामारी के समय में जर्मनी ‘‘विश्वास के संकट’’ का सामना कर रहा है: राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:20 IST2021-04-03T19:20:06+5:302021-04-03T19:20:06+5:30

Germany faces "crisis of confidence" in times of epidemic: President | महामारी के समय में जर्मनी ‘‘विश्वास के संकट’’ का सामना कर रहा है: राष्ट्रपति

महामारी के समय में जर्मनी ‘‘विश्वास के संकट’’ का सामना कर रहा है: राष्ट्रपति

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी),तीन अप्रैल (एपी) जर्मनी के राष्ट्रपति ने कहा है कि देश ‘‘विश्वास के संकट’’ से गुजर रहा है और उन्होंने लोगों से साथ आने और सहयोग की भावना कायम करने को कहा।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ईस्टर पर्व को मनाने को लेकर लागू पाबंदियों और सरकार के कामकाज से लोग आक्रोशित हैं।

राष्ट्रपति के शनिवार को प्रसारित होने वाले संबोधन से जुड़े एक लिखित संदेश में फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर ने कहा कि जांच और टीकाकरण में ‘‘ गलतियां हुई है’’।

उन्होंने कहा कि एक लोकतंत्र में विश्वास नागरिकों और देश (सरकार) के बीच बेहद नाजुक समझ पर आधारित होता है। दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाएं। उन्होंने कहा '' मैं जानता हूं कि आप नागरिक इस ऐतिहासिक संकट के वक्त अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आपने बहुत कुछ किया है....।’’

उन्होंने कहा कि सरकार में जो लोग हैं उनसे आपको बहुत उम्मीदें हैं, हम इन्हें मिलकर पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि टीकों की आपूर्ति आने वाले सप्ताहों में तेजी से बढ़ेगी,यूरोप अपनी उत्पादन क्षमता विकसित रहा था। बड़े टीकाकरण केन्द्रों में पेशेवर कर्मचारी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ सच्चाई यह है कि हम विश्व विजेता नहीं है,लेकिन हम हारे भी नहीं हैं।’’

गौरतलब है कि जर्मनी तथा पूरा यूरोपीय संघ अपने टीकाकरण की गति को ले कर अमेरिका और ब्रिटेन से काफी पीछे है, इसका कारण है धीमी गति से टीके प्राप्त होना साथ ही लंबी कागजी कार्यवाही होने की भी शिकायतें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany faces "crisis of confidence" in times of epidemic: President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे