जर्मनी ने काबुल से निकासी का अभियान खत्म किया

By भाषा | Published: August 27, 2021 03:56 PM2021-08-27T15:56:33+5:302021-08-27T15:56:33+5:30

Germany ends evacuation operation from Kabul | जर्मनी ने काबुल से निकासी का अभियान खत्म किया

जर्मनी ने काबुल से निकासी का अभियान खत्म किया

बर्लिन, 27 अगस्त (एपी) जर्मनी की रक्षा मंत्री ने कहा कि उनके देश ने अफगानिस्तान में लोगों को सुरक्षित निकालने का अपना अभियान समाप्त कर दिया है। रक्षा मंत्री एनीग्रेट क्रेंप-कैरेनबाउर ने कहा कि जर्मन सेना का अंतिम विमान सैनिकों को लेकर बृहस्पतिवार शाम उज्बेकिस्तान में ताशकंद पहुंचा। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर जर्मनी ने कम से 45 राष्ट्रों के 5,347 लोगों को निकाला, जिनमें 4,000 से ज्यादा अफगान शामिल हैं। जर्मनी ने सार्वजनिक रूप से समय से पहले यह निर्दिष्ट नहीं किया था कि वास्तव में इसकी उड़ानें कब समाप्त होंगी, लेकिन अन्य यूरोपीय राष्ट्र भी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की समय-सीमा से पहले अपने निकासी प्रयासों को पूरा कर रहे हैं। क्रेंप-कैरेनबाउर ने कहा कि बृहस्पतिवार के हमलों के समय हवाईअड्डे के ठीक बाहर अंतिम उड़ानों में लोग भरे जा रहे थे और जर्मन कमांडर ने "आपातकालीन प्रस्थान" के लिए योजनाओं को गति देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि "आज दोपहर हमने जो हमले देखे, उनसे यह स्पष्ट हो गया कि काबुल में अभियान का विस्तार संभव नहीं है। सुरक्षा की मौजूदा स्थिति, और तालिबान के 31 अगस्त से आगे विस्तार को बर्दाश्त नहीं करने के फैसले ने इसे असंभव बना दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany ends evacuation operation from Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे