बर्लिन की दीवार के निर्माण की शुरुआत होने की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है जर्मनी

By भाषा | Updated: August 13, 2021 15:52 IST2021-08-13T15:52:30+5:302021-08-13T15:52:30+5:30

Germany celebrates the 60th anniversary of the start of the construction of the Berlin Wall | बर्लिन की दीवार के निर्माण की शुरुआत होने की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है जर्मनी

बर्लिन की दीवार के निर्माण की शुरुआत होने की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है जर्मनी

बर्लिन, 13 अगस्त (एपी) जर्मनी ने शुक्रवार को बर्लिन की दीवार बनने की शुरुआत होने की 60वीं वर्षगांठ मनाई। आज ही के दिन पूर्वी जर्मनी के अधिकारियों ने दीवार का निर्माण करना शुरू किया था। पश्चिम जर्मनी भागने की फिराक में यहां तीन दशकों से अधिक समय में करीब 140 लोग मारे गए।

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमियर ने 13 अगस्त 1961 से इसके निर्माण की शुरुआत को कम्युनिस्ट शासन के ‘‘खात्मे की शुरुआत’’ बताया था, जिसका दावा था कि दीवार का निर्माण देश को फासीवाद से बचाने के लिए किया गया था।

बर्लिन की दीवार 155 किलोमीटर (96 मील) लंबी थी जो 1989 तक पश्चिम बर्लिन के चारों तरफ खड़ी रही। पूर्वी जर्मनी के अधिकारी व्यापक प्रदर्शन के बाद अनिच्छा से इसे खोलने के लिए राजी हुए थे। एक वर्ष के अंदर ही पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गए।

स्टीनमियर ने जर्मन नागरिकों से कहा कि उस समय की यादों को नहीं भुलाएं और उनसे अपील की कि लोकतंत्र में हिस्सा लें और अगले महीने राष्ट्रीय चुनाव में वोट करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany celebrates the 60th anniversary of the start of the construction of the Berlin Wall

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे