जर्मनी की चांसलर ने तालिबान से वार्ता की वकालत की
By भाषा | Published: September 5, 2021 09:38 PM2021-09-05T21:38:59+5:302021-09-05T21:38:59+5:30

जर्मनी की चांसलर ने तालिबान से वार्ता की वकालत की
बर्लिन, पांच सितंबर (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कहना है कि देश को तालिबान के साथ वार्ता करनी चाहिए ताकि जर्मनी के लिए काम करने वाले अफगानों को निकालने में मदद मिल सके। एंजेला मर्केल ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ''हमें तालिबान से इस बारे में बात करनी होगी कि हम जर्मनी के लिए काम करने वाले लोगों को देश से बाहर कैसे ला सकते हैं। अब तालिबान से बात करने की आवश्यकता है।'' उन्होंने कहा कि उन अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों का सहयोग करना भी जर्मनी के हित में है जो अफगानिस्तान में मानवीय स्थितियों को सुधारने में जुटे हैं। मर्केल ने काबुल में हवाई अड्डे को फिर से खोले जाने को अच्छा संकेत करार दिया, जिससे देश में फिर से चिकित्सा सहायता पहुंच पा रही है। कुछ पश्चिमी देश तालिबान से बात करने से हिचकते रहे हैं।तालिबान के एक प्रवक्ता ने जर्मनी के अखबार से कहा कि उनका समूह जर्मनी के साथ पूर्ण राजनयिक संबंधों के लिए तैयार है, जिसके बाद मर्केल की यह टिप्पणी सामने आई है। हालांकि, जर्मनी की चांसलर ने किसी तरह के आधिकारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने की बात नहीं कही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।