जनरल रावत का अमेरिका दौरा ‘ऐतिहासिक’: अमेरिका के रक्षा मंत्री

By भाषा | Updated: October 3, 2021 22:48 IST2021-10-03T22:48:56+5:302021-10-03T22:48:56+5:30

General Rawat's US visit 'historic': US Defense Secretary | जनरल रावत का अमेरिका दौरा ‘ऐतिहासिक’: अमेरिका के रक्षा मंत्री

जनरल रावत का अमेरिका दौरा ‘ऐतिहासिक’: अमेरिका के रक्षा मंत्री

(ललित के झा)

वाशिंगटन, तीन अक्टूबर अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के पेंटागन दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने और जनरल रावत ने मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की है।

करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच व्हाइट हाउस में एक बैठक हुई थी। तब दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच और अधिक सहयोग की जरूरत पर बल दिया था।

ऑस्टिन ने कहा, ‘‘भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष पिछले हफ्ते पेंटागन की ऐतिहासिक यात्रा पर आए थे और उनसे मिलना गौरव की बात थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी स्थायी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की और अमेरिका एवं भारतीय सैन्य बलों के बीच मिलकर काम करने की क्षमता को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।’’

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ऑस्टिन और जनरल रावत ने क्षेत्रीय साझेदारों के साथ बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General Rawat's US visit 'historic': US Defense Secretary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे