जनरल नरवणे ने इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 23:07 IST2021-11-16T23:07:21+5:302021-11-16T23:07:21+5:30

General Naravane visits Israel's northern border | जनरल नरवणे ने इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया

जनरल नरवणे ने इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया

तेल अवीव, 16 नवंबर थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया जहां उन्हें इजराइल के रक्षा बलों द्वारा इलाके और सीमा प्रबंधन के पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।

जनरल नरवणे इजराइल के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपनी पहली यात्रा पर रविवार को इजराइल पहुंचे। भारतीय थल सेना ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल एम एम नरवणे ने इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया। उन्हें इजराइल के रक्षा बलों द्वारा इलाके और सीमा प्रबंधन पहलुओं पर जानकारी दी गई।’’

सोमवार को जनरल नरवणे ने इजराइली सेना के ‘ग्राउंड फोर्सेज’ के प्रमुख मेजर जनरल तामीर यादई से मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। नरवणे ने इजराइल के रक्षा बल की विशेष अभियान इकाई का भी दौरा किया जहां उन्हें आतंकवाद रोधी अभियान के विभिन्न पहलुओं के संबंध में जानकारी दी गई।

इजराइल के दौरे के पहले दिन सोमवार को जनरल नरवणे को लातरुन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। नरवणे की इजराइल की पांच दिवसीय यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा सचिव अजय कुमार के तेल अवीव की यात्रा के कुछ दिनों बाद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General Naravane visits Israel's northern border

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे