जी-7 शिखर वार्ता : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने महामारी से सीख लेने के संदेश पर दिया जोर

By भाषा | Updated: June 11, 2021 23:20 IST2021-06-11T23:20:30+5:302021-06-11T23:20:30+5:30

G-7 summit: Britain's Prime Minister emphasizes on the message of learning from the epidemic | जी-7 शिखर वार्ता : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने महामारी से सीख लेने के संदेश पर दिया जोर

जी-7 शिखर वार्ता : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने महामारी से सीख लेने के संदेश पर दिया जोर

लंदन, 11 जून ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने महामारी से सीख लेने के संदेश के साथ कॉर्नवाल में शुक्रवार को जी-7 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया और आगाह किया कि 2008 की आखिरी बड़ी आर्थिक मंदी की भूल को दोहराने की जरूरत नहीं है जब समाज के सभी हिस्से में एक समान विकास नहीं हो रहा।

जी-7 में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के साथ यूरोपीय संघ शामिल हैं। शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए जॉनसन ने कहा कि यह देखना वाकई बहुत सुखद है कि पिछले साल महामारी के बाद से पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर कोई बड़ा आयोजन हो रहा है।

भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को डिजिटल माध्यम से तीन सत्र को संबोधित करेंगे।

जॉनसन ने उद्घाटन संबोधन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बैठक इसलिए हो रही है क्योंकि हमें महामारी से सीख लेने की जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम वह गलती नहीं दोहराएं जो हमने पिछले 18 महीने में की और हमें अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए उपाय करने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: G-7 summit: Britain's Prime Minister emphasizes on the message of learning from the epidemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे