भगोड़ा हीरा कारोबारी मोदी की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी, 19 मार्च से जेल में है नीरव

By भाषा | Published: September 19, 2019 04:18 PM2019-09-19T16:18:22+5:302019-09-19T16:18:22+5:30

नीरव (48) रिमांड की नियमित सुनवाई के लिए जेल से वीडियो लिंक के जरिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष उपस्थित हुआ। उसके प्रत्यर्पण मुकदमे की सुनवाई पांच दिन तक 11-15 मई 2020 को चलने की उम्मीद है।

Fugitive Modi's judicial custody extended till October 17, Nirav is in jail since March 19 | भगोड़ा हीरा कारोबारी मोदी की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी, 19 मार्च से जेल में है नीरव

नीरव को 19 मार्च को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में है।

Highlightsनीरव मार्च में गिरफ्तार होने के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में कैद है।यह इंग्लैंड की सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाली जेल है।

भगोड़े हीरा कारोबारी और यहां की एक जेल में कैद नीरव मोदी को बृहस्पतिवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 17 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नीरव पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी करने और धनशोधन मामले में भारत में वांछित है। नीरव (48) रिमांड की नियमित सुनवाई के लिए जेल से वीडियो लिंक के जरिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष उपस्थित हुआ। उसके प्रत्यर्पण मुकदमे की सुनवाई पांच दिन तक 11-15 मई 2020 को चलने की उम्मीद है।

नीरव मार्च में गिरफ्तार होने के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में कैद है। यह इंग्लैंड की सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाली जेल है। भारत सरकार के आरोपों पर स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन महानगर पुलिस) ने नीरव को 19 मार्च को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में है। 

Web Title: Fugitive Modi's judicial custody extended till October 17, Nirav is in jail since March 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे