फ्रांस के राष्ट्रपति ने मिस्र, फलस्तीन के नेताओं से बात की

By भाषा | Updated: November 3, 2020 21:32 IST2020-11-03T21:32:37+5:302020-11-03T21:32:37+5:30

French President talks to leaders of Egypt, Palestine | फ्रांस के राष्ट्रपति ने मिस्र, फलस्तीन के नेताओं से बात की

फ्रांस के राष्ट्रपति ने मिस्र, फलस्तीन के नेताओं से बात की

पेरिस, तीन नवंबर (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने उनके देश में हुए तीन इस्लामी चरमपंथी हमलों और मुस्लिम देशों में फ्रांस के खिलाफ जारी विरोध के करीब एक सप्ताह बाद मिस्र और फलस्तीन के नेताओं से बात की।

मैक्रों फ्रांस के मूल्यों का बचाव करते हुए तनाव को कम करने के साथ ही गलतफहमियों को दूर करना चाहते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उन्हें समर्थन की पेशकश की है।

फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली एब्दो में छपे पैगंबर के कार्टून को लेकर हाल के दिनों में पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया में प्रदर्शनकारी अपना रोष जता रहे हैं।

मैक्रों के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अल-सीसी ने फ्रांस के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की और हमलों के साथ-साथ विरोध प्रदर्शनों की भी निंदा की।

अल-सीसी के कार्यालय ने बताया कि मिस्र के राष्ट्रपति ने सोमवार को फोन पर हुई वार्ता के दौरान मैक्रों से कहा कि अलग-अलग धर्मों के बीच सह-अस्तित्व को ''बातचीत, समझ, आपसी सम्मान और धार्मिक प्रतीकों के पक्षपात के बिना बढ़ावा दिया जाना चाहिए।''

वहीं, फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि अब्बास ने बातचीत के दौरान सभी धर्मों एवं धार्मिक प्रतीकों के सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया और चरमपंथ, हिंसा और आतंकवाद को नकारने की भी बात कही जबकि मैक्रों ने ''इस्लाम और इस्लामिक देशों के लिए अपना सम्मान'' जताया।

Web Title: French President talks to leaders of Egypt, Palestine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे