फ्रांस ऑकस समझौता से जुड़े मुद्दे यूरोपीय संघ के सहयोगियों के साथ उठाएगा

By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:31 IST2021-09-21T19:31:44+5:302021-09-21T19:31:44+5:30

France will take up issues related to the Ocus Agreement with EU allies | फ्रांस ऑकस समझौता से जुड़े मुद्दे यूरोपीय संघ के सहयोगियों के साथ उठाएगा

फ्रांस ऑकस समझौता से जुड़े मुद्दे यूरोपीय संघ के सहयोगियों के साथ उठाएगा

ब्रसेल्स, 21 सितंबर (एपी) फ्रांस ने मंगलवार को अपने यूरोपीय संघ (ईयू) के भागीदारों से यह विचार करने का आग्रह किया कि क्या ऑस्ट्रेलिया के साथ भविष्य के व्यापार समझौते को लेकर होने वाली बातचीत में देरी की जाए। फ्रांस ने कहा है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बीच एक प्रमुख रक्षा सौदे से विश्वास की कमी उत्पन्न हुयी है।

फ्रांस के यूरोपीय मामलों के मंत्री क्लीमेंट ब्यून ने कहा कि वह ब्रसेल्स में अपने समकक्षों के साथ होने वाली बैठक में व्यापार समझौते और सौदे (ऑकस) के सुरक्षा आयामों का मुद्दा उठाएंगे तथा फ्रांस यह सुनिश्चित करेगा कि इस विषय पर यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलनों और अगले महीने होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठकों में चर्चा की जाए।

हिंद-प्रशांत सुरक्षा समझौता के तहत ऑस्ट्रेलिया फ्रांसीसी डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों को खरीदने का अरबों डॉलर का सौदा रद्द कर अमेरिकी परमाणु-संचालित पोत खरीदेगा। फ्रांस की सरकार का कहना है कि इस उसके साथ विश्वासघात हुआ है।

ब्यून ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह विश्वास की बात है..."जब आप अपनी बात कहते हैं, तो सहयोगियों के बीच, लोकतंत्रों के बीच, भागीदारों के बीच इसका कुछ मूल्य होता है लेकिन इस मामले में अपनी बात का सम्मान नहीं किया गया ... इसलिए निश्चित रूप से इससे विश्वास का उल्लंघन होता है।"

उन्होंने कहा, "हमें फ्रांसीसी के रूप में नहीं बल्कि यूरोपीय के तौर पर दृढ़ रहना होगा, क्योंकि यह सहयोगियों के रूप में एक साथ काम करने के तरीके से जुड़ा है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या फ्रांस ऑस्ट्रेलिया के साथ 2018 से चल रही व्यापार वार्ता को रोक देगा, ब्यून ने कहा, "यह उन बिंदुओं में से एक है जिस पर हमें एक साथ चर्चा करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France will take up issues related to the Ocus Agreement with EU allies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे