फ्रांस ने ओमीक्रोन के खतरे के बीच लोगों से टीके की खुराक लेने की अपील की

By भाषा | Updated: December 18, 2021 13:15 IST2021-12-18T13:15:10+5:302021-12-18T13:15:10+5:30

France urges people to take vaccine doses amid Omicron threat | फ्रांस ने ओमीक्रोन के खतरे के बीच लोगों से टीके की खुराक लेने की अपील की

फ्रांस ने ओमीक्रोन के खतरे के बीच लोगों से टीके की खुराक लेने की अपील की

पेरिस, 18 दिसंबर (एपी) फ्रांस ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर क्रिसमस की छुट्टियों के मद्देनजर लोगों से टीके की खुराक लेने का शुक्रवार को अनुरोध किया। बहरहाल, सरकार एक बार फिर लॉकडाउन लगाने से बच रही है।

प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पांचवीं लहर आ गयी है और यह पूरी ताकत से यहां आयी है।’’ उन्होंने कहा कि फ्रांस में जनवरी की शुरुआत से तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले आने की आशंका है।

छुट्टियों के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों और नववर्ष के जश्न समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है तथा लोगों से क्रिसमस पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने से बचने का आह्वान किया है।

कास्टेक्स ने कहा, ‘‘आप जितनी कम संख्या में रहेंगे, संक्रमण का खतरा भी उतना कम होगा।’’

प्रधानमंत्री ने बताया कि फ्रांस ने ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ने पर यूरोपीय संघ से बाहर के देशों की यात्रा पर भी पाबंदी लगा दी है। प्राधिकारियों ने टीकाकरण तेज कर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने दूसरी और तीसरी खुराक के बीच के अंतराल को पांच महीने से कम करके चार महीने तक कर दिया है।

फ्रांस में पिछले हफ्ते से हर दिन औसतन 50,704 नए मामले आ रहे हैं और अकेले बृहस्पतिवार को ही 60,866 मामले आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France urges people to take vaccine doses amid Omicron threat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे