फ्रांस में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पेरिस में हर किसी के लिये मास्क पहनना किया गया अनिवार्य

By भाषा | Published: August 27, 2020 09:48 PM2020-08-27T21:48:02+5:302020-08-27T21:48:02+5:30

फ्रांस में कोविड-19 से 30,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन, और इटली के बाद यूरोप में इस मामले में इसका तीसरा स्थान है।

France Covid-19:Wearing masks made mandatory for everyone in Paris | फ्रांस में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पेरिस में हर किसी के लिये मास्क पहनना किया गया अनिवार्य

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsफ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा, वह चाहते हैं कि लोग यथासंभाव व्यापक रूप से सितंबर पर अपना कामकाज बहाल करें। दुनिया में कोरोना वायरस के 1.69 करोड़ लोग ठीक हुए हैं। दुनिया में 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

पेरिस:  फ्रांस के 20 प्रतिशत क्षेत्रों में कोरोना वायरस सक्रिय है और ऐसे में राजधानी पेरिस में हर किसी के लिये मास्क पहनना अब अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, सरकार अगले सप्ताह स्कूलों को फिर से खोलने, काम पर श्रमिकों को वापस लाने और शनिवार को ‘टूर दे फ्रांस’ साइकिल रेस शुरू करने के लिये पूरी तरह से मन बना चुकी है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने बृहस्पतिवार को देश के नये ‘रेड जोन’ (वायरस के प्रसार वाले क्षेत्रों) का नक्शा दिखाते हुए स्थानीय अधिकारियों से नयी पाबंदियां लागू करने की अपील की, ताकि संक्रमण के प्रसार को धीमा किया जा सके और आर्थिक रूप से भारी नुकसान पहुंचाने वाले एक और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को टाला जा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘महामारी का और अधिक प्रसार हो रहा है और अब हमें अवश्य ही हस्तक्षेप करना होगा।’’ सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अब 101 प्रशासनिक क्षेत्रों में 21 ‘रेड जोन’ होंगे, जहां वायरस संक्रमण का प्रसार हो रहा है और जहां स्थानीय अधिकारी लोगों के एकत्र होने एवं गतिविधियों पर कहीं अधिक सख्त पाबंदी लगा सकते हैं। कास्टेक्स ने पेरिस के अधिकारियों से हर जगह मास्क पहनने को अनिवार्य किये जाने को कहा।

गौरतलब है कि फ्रांस में कोविड-19 से 30,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन, और इटली के बाद यूरोप में इस मामले में इसका तीसरा स्थान है। प्रधानमंत्री ने वायरस के साथ जीने पर जोर दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि लोग यथासंभाव व्यापक रूप से सितंबर पर अपना कामकाज बहाल करें।

उन्होंने लोगों से पार्टियां नहीं मनाने का अनुरोध किया और कहा कि दादा-दादी अपने पोते-पोतियों को लेने स्कूल नहीं जाएं। जुलाई में शुरू होने वाले साइकिल रेस कार्यक्रम में पहले ही देर हो चुकी है, ऐसे में यह अब शनिवार से शुरू होने वाला है और तीन हफ्तों तक यह देश के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचेगा। 

Web Title: France Covid-19:Wearing masks made mandatory for everyone in Paris

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे