बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों में चार सैनिकों की मौत, आठ घायल

By भाषा | Published: June 1, 2021 12:01 PM2021-06-01T12:01:18+5:302021-06-01T12:01:18+5:30

Four soldiers killed, eight injured in terrorist attacks in Balochistan | बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों में चार सैनिकों की मौत, आठ घायल

बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों में चार सैनिकों की मौत, आठ घायल

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, एक जून बलूचिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में पाकिस्तान की एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया और इसके बाद आईईडी ले जा रहे सुरक्षा कर्मियों के वाहन को निशाना बनाया, जिसमें अर्धसैनिक बल के चार जवानों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हुए हैं।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, पहली घटना में आतंकवादियों ने क्वेटा में फ्रंटियर कोर (एफसी) के सैनिकों को निशाना बनाया।

बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने पीर इस्माइल जियारत के पास चौकी को निशाना बनाया।

बयान के अनुसार, मुठभेड़ में ‘‘ चार-पांच आतंकवादी भी मारे गए, वहीं करीब आठ घायल हुए हैं।’’ इनके अलावा, ‘‘चार सैनिक भी मारे गए जबकि छह घायल हो गए।’’

वहीं, तुर्बत में एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने फ्रंटियर कोर के एक वाहन को निशाना बनाया, जो आईईडी ले जा रहा था। इस घटना में दो सैनिक घायल हो गए।

बयान में कहा गया, ‘‘ राज्य विरोधी ताकतों द्वारा, समर्थित विरोधी तत्वों द्वारा इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई की गई।’’ बयान में आगे कहा गया , लेकिन वे बलूचिस्तान में इतने परिश्रम के बाद अर्जित शांति और समृद्धि को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।

उसने यह भी कि सुरक्षा बल उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

संसाधन संपन्न बलूचिस्तान में लंबे समय से तालिबान और बलूच राष्ट्रवादियों द्वारा कई बार हिंसक कृत्यों को अंजाम दिया जाता है।

आईएसपीआर के एक बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने इससे पहले नौ मई को भी क्वेटा और तुर्बत में सैनिकों पर दो हमले किए थे, जिसमें उनमें से तीन की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four soldiers killed, eight injured in terrorist attacks in Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे