गिनी में मारबर्ग वायरस से मरने वाले व्यक्ति के संपर्क में चार लोग आए थे: डब्ल्यूएचओ

By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:28 IST2021-08-10T20:28:46+5:302021-08-10T20:28:46+5:30

Four people came in contact with man who died of Marburg virus in Guinea: WHO | गिनी में मारबर्ग वायरस से मरने वाले व्यक्ति के संपर्क में चार लोग आए थे: डब्ल्यूएचओ

गिनी में मारबर्ग वायरस से मरने वाले व्यक्ति के संपर्क में चार लोग आए थे: डब्ल्यूएचओ

जिनेवा, 10 अगस्त (एपी) गिनी में इबोला जैसे ‘मारबर्ग’ वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में कम से कम चार लोग आए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही, पश्चिमी अफ्रीकी देश में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्मियों को नियुक्त किया गया है।

डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता फाडेला चैब ने कहा कि सोमवार को पहली बार सामने आया यह मामला पश्चिमी अफ्रीका में पहला है। मारबर्ग वायरस संक्रमण का यह मामला गिनी से सिएरा लियोन और लाइबेरिया के सीमावर्ती क्षेत्र में सामने आया था, जहां 2014 और 2016 के बीच ईबोला वायरस फैला था, जिससे कम से कम 11,325 लोगों की मौत हो गई थी।

चैब ने कहा कि चार लोगों की मारबर्ग संक्रमण की जांच हुई है और अधिकारी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। चैब ने कहा, “चार लोग संपर्क में आए थे और उनमें लक्षण नहीं हैं। इसलिए उनमें रोग का पता नहीं चला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people came in contact with man who died of Marburg virus in Guinea: WHO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे