अमेरिकी शहर में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 22, 2021 09:55 IST2021-10-22T09:55:55+5:302021-10-22T09:55:55+5:30

Four killed in shooting in US city | अमेरिकी शहर में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

अमेरिकी शहर में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

टैकोमा (अमेरिका), 22 अक्टूबर (एपी) अमेरिका में वाशिंगटन के टैकोमा शहर में बृहस्पतिवार दोपहर को गोलीबारी की एक घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

टैकोमा पुलिस विभाग ने शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्वीट किया कि घटनास्थल पर दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गयी तथा एक पुरुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे जानलेवा चोटें आयी हैं।

पुलिस ने शाम करीब साढ़े छह बजे बताया कि घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। सभी मृतक वयस्क हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के ईस्टसाइड इलाके के समीप एवरेट स्ट्रीट पर गोलीबारी हुई।

पुलिस प्रवक्ता वेंडी हैडो ने ‘द न्यूज ट्रिब्यून’ को बताया कि गोलीबारी एक घर के पीछे गली में हुई और कम से कम एक व्यक्ति घर के सामने गली में मृत पाया गया।

पुलिस ने लोगों को इस इलाके से दूर रहने को कहा है। जांचकर्ता और अपराध स्थल संबंधी टेक्नीशियन मौके पर मौजूद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in shooting in US city

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे