ईरानी तेल टैंकर के भारतीय चालक दल जमानत पर रिहा, स्पेन के तट से हुए थे गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 13, 2019 07:55 PM2019-07-13T19:55:13+5:302019-07-13T19:55:13+5:30

गौरतलब है कि पोत के मास्टर अथवा कैप्टन और एक चीफ ऑफीसर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था और दो सेकेंड ऑफीसरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

Four Indian members of Iran's oil tanker crew were released on bail, arrested from the coast of Spain | ईरानी तेल टैंकर के भारतीय चालक दल जमानत पर रिहा, स्पेन के तट से हुए थे गिरफ्तार

ईरानी तेल टैंकर के भारतीय चालक दल जमानत पर रिहा, स्पेन के तट से हुए थे गिरफ्तार

स्पेन के तट से ईरान के तेल सुपर टैंकर पकड़े जाने के मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार चार भारतीय नगरिकों को बिना किसी मुचलके के जमानत पर रिहा कर दिया गया। रॉयल जिब्राल्टर पुलिस (आरजीपी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिब्राल्टर स्पेन के तट पर स्थित एक ब्रिटिश क्षेत्र है।

जिब्राल्टर के स्थानीय बल ने बताया कि जांच चल रही है और तेल टैंकर ‘ग्रेस 1’ अभी कब्जे में है। आरजीपी के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘रॉयल जिब्राल्टर पुलिस (आरजीपी) द्वारा गिरफ्तार ‘ग्रेस 1’ के सभी चारों चालक दल के सदस्यों को बिना किसी मुचलके के जमानत दे दी गई है।’’

प्रवक्ता ने कहा,‘‘जांच अभी भी चल रही है और ‘ग्रेस 1’ प्रतिबंध नियामक 2019 के प्रावधानों के तहत कब्जे में है।’’ गौरतलब है कि पोत के मास्टर अथवा कैप्टन और एक चीफ ऑफीसर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था और दो सेकेंड ऑफीसरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

ये गिरफ्तारियां सीरिया के खिलाफ यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के उल्लंघन के संदेह में की गई हैं। स्थानीय पुलिस ने कहा था कि चालक दल के सदस्यों को पूरी कानूनी सहायता, परिवार के साथ टेलीफोन संपर्क तथा दूतावास के अधिकारियों तक पहुंच मुहैया कराई गई है। इस बीच लंदन में भारतीय उच्चायोग ने पुष्टि की है कि वह संर्पक में है और वह यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है कि भारतीय नागरिकों को सभी जरूरी सहायता दी जाए। 

Web Title: Four Indian members of Iran's oil tanker crew were released on bail, arrested from the coast of Spain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iranईरान