अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया, रिपब्लिकन पार्टी पर टिकी सबकी निगाहें

By अनिल शर्मा | Published: November 16, 2022 09:27 AM2022-11-16T09:27:39+5:302022-11-16T09:33:53+5:30

पाम बीच स्थित मार-आ-लागो क्लब में अमेरिका के 30 झंडों और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे वाले बैनर के बीच खड़े ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों, क्लब सदस्यों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।’

Former US President Donald Trump files papers for 2024 presidential run race for the third time | अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया, रिपब्लिकन पार्टी पर टिकी सबकी निगाहें

अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया, रिपब्लिकन पार्टी पर टिकी सबकी निगाहें

Highlightsट्रंप ने अपने राजनीतिक सफर के बेहद नाजुक दौर में एक बार फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ट्रंप ने 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए अपने दस्तावेज दाखिल किए।

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी बार व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने का मंगलवार को एलान किया।ॉडोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किए हैं।

सीएनएन के मुताबिक ट्रंप ने 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए अपने दस्तावेज दाखिल किए। यह घोषणा अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव के बाद की गई है। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करने वाले ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार करेगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेट्स अमेरिकी सीनेट की 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि रिपब्लिकन 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। डेमोक्रेट्स 207 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि यूएस हाउस में रिपब्लिकन 217 सीटों पर आगे चल रहे हैं। हाल के महीनों में ट्रम्प संकेत देते रहे कि वह राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे।

ट्रंप के हार न स्वीकार करने और उनके कथित भड़काऊ भाषणों के बीच उनके समर्थकों ने छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) में कथित तौर पर हिंसा की थी। पाम बीच स्थित मार-आ-लागो क्लब में अमेरिका के 30 झंडों और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे वाले बैनर के बीच खड़े ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों, क्लब सदस्यों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।’’ सीबीएस न्यूज के मुताबिक हाल ही में आयोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था, "मैं बहुत, बहुत संभव है कि इसे फिर से करूंगा।" 

ट्रंप ने अपने राजनीतिक सफर के बेहद नाजुक दौर में एक बार फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत के बीच अपने अभियान की शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन ट्रंप समर्थित ज्यादातर उम्मीदवारों की हार के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप का समर्थन लगातार घट रहा है।

हाल के महीनों में उन्हें अपने ही कुछ सहयोगियों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिनका कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी के लिए अब भविष्य के बारे में सोचने का समय आ गया है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के पहली पसंद बनकर उभर रहे हैं।

Web Title: Former US President Donald Trump files papers for 2024 presidential run race for the third time

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे