पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार, NAB ने की कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2019 03:13 PM2019-07-18T15:13:34+5:302019-07-18T15:23:07+5:30

इससे अलावा पिछले महीने पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जरदारी की गिरफ्तारी धन रखने और धन को पाकिस्तान से बाहर भेजने के लिए कथित फर्जी बैंक खातों के इस्तेमाल से जुड़ा है।

Former Pakistan Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi has been arrested by National Accountability Bureau | पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार, NAB ने की कार्रवाई

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार, NAB ने की कार्रवाई

Highlightsपाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अब्बासी नवाज शरीफ के पद से हटने के बाद पाकिस्तान के पीएम बने थे। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। 

पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अब्बासी नवाज शरीफ के पद से हटने के बाद पाकिस्तान के पीएम बने थे।

नवाज शरीफ पहले से ही जेल में हैं। उन्हें दिसंबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा सुनायी गयी है।



 

इससे अलावा पिछले महीने पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जरदारी की गिरफ्तारी धन रखने और धन को पाकिस्तान से बाहर भेजने के लिए कथित फर्जी बैंक खातों के इस्तेमाल से जुड़ा है।

एनएबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ने कथित फर्जी बैंक खातों के जरिए 15 करोड़ रुपए का लेन देन किया है। फर्जी बैंक खातों के केस में धनशोधन के पहलू को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एनएबी की ओर से की जा रही जांच के हिस्से के तौर पर जरदारी के खिलाफ इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।

Web Title: Former Pakistan Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi has been arrested by National Accountability Bureau

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे