ट्यूनीशिया में नयी सरकार का गठन, रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को मिली जगह
By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:45 IST2021-10-11T18:45:39+5:302021-10-11T18:45:39+5:30

ट्यूनीशिया में नयी सरकार का गठन, रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को मिली जगह
ट्यूनिस, 11 अक्टूबर (एपी) ट्यूनीशिया को दो महीने से भी अधिक समय बाद सोमवार को नयी सरकार मिली और प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को जगह दी।
प्रधानमंत्री नजला बौदेन ने मंत्री पदों पर नियुक्तियों की घोषणा की। ये पद राष्ट्रपति कैस सईद के अचानक बौदेन के पूर्व मंत्रिमंडल को खारिज करने और 11 हफ्ते पहले संसद निलंबित करने के बाद से खाली थे। उनके आलोचकों और संवैधानिक वकीलों ने इस कदम की तुलना तख्तापलट से की थी।
सईद ने 29 सितंबर को ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर बौदेन को नामित किया था। उस समय बौदेन ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने नए मंत्रियों से कहा था कि उनकी मुख्य प्राथमिकता भ्रष्टाचार से लड़ने की होगी।
ट्यूनीशिया के नए मंत्रिमंडल में अभूतपूर्व रूप से प्रधानमंत्री समेत 10 महिलाएं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।