फोरेंसिक चिकित्सक ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की वजह दिल की धड़कन संबंधी समस्या को बताया

By भाषा | Published: April 15, 2021 01:37 AM2021-04-15T01:37:28+5:302021-04-15T01:37:28+5:30

Forensic doctor attributed heart failure problem to death of George Floyd | फोरेंसिक चिकित्सक ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की वजह दिल की धड़कन संबंधी समस्या को बताया

फोरेंसिक चिकित्सक ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की वजह दिल की धड़कन संबंधी समस्या को बताया

मिनियापोलिस, 14 अप्रैल (एपी) जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में पूर्व अधिकारी डेरेक चाउविन पर चल रहे हत्या के मुकदमे में बचाव पक्ष की ओर से एक सेवानिवृत्त फोरेंसिक चिकित्सक ने बुधवार को गवाही दी कि पुलिस द्वारा नियंत्रित किए जाने के दौरान दिल की बीमारी के कारण जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु हो गई, जबकि कई विशेषज्ञों ने कहा कि फ्लॉयड ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ दिया।

मैरीलैंड राज्य के एक पूर्व मुख्य चिकित्सा परीक्षक और अब एक परामर्श फर्म के सदस्य डॉ. डेविड फाउलर ने कहा कि फ्लॉयड शरीर में फेंटानायल और मेथामफेटामानइन मिला और यह कि उसके हृदय रोग में उच्च रक्तचाप और धमनियों का संकुचित होना शामिल था।

उन्होंने बचाव पक्ष की गवाही के दूसरे दिन कहा, "ये सभी चीजें फ्लॉयड की मौत के कारण बने।"

चाउविन के वकील एरिक नेल्सन यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि मिनियापोलिस पुलिस अधिकारी ने वह किया जो उन्हें करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था और फ्लॉयड की उनके अवैध ड्रग के इस्तेमाल करने और अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मृत्यु हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forensic doctor attributed heart failure problem to death of George Floyd

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे