विदेश सचिव श्रृंगला की रूस के उप विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों पर हुई ‘शानदार चर्चा’

By भाषा | Updated: February 17, 2021 20:35 IST2021-02-17T20:35:40+5:302021-02-17T20:35:40+5:30

Foreign Secretary Shringla had 'excellent discussion' on bilateral relations with Russia's Deputy Foreign Minister | विदेश सचिव श्रृंगला की रूस के उप विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों पर हुई ‘शानदार चर्चा’

विदेश सचिव श्रृंगला की रूस के उप विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों पर हुई ‘शानदार चर्चा’

मॉस्को, 17 फरवरी विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव के साथ बुधवार को द्विपक्षीय संबंधों, बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों को लेकर ‘‘शानदार चर्चा’’ हुई।

इस साल अपनी पहली विदेश यात्रा पर यहां पहुंचे श्रृंगला और मोर्गुलोव ने वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन सहित आगामी उच्चस्तरीय बैठकों की तैयारियों की समीक्षा भी की।

मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि बैठक के दौरान विदेश सचिव श्रृंगला ने रूस के उप विदेश मंत्री मोर्गुलोव के साथ द्विपक्षीय संबंधों, बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों को लेकर ‘‘शानदार चर्चा’’ की।

दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘भारत एवं रूस के बीच मजबूत संबंधों को विदेश कार्यालय चर्चा के दौरान और अधिक मजबूती मिली जहां पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रों के साथ बहुआयामी संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई।’’

श्रृंगला द्विपक्षीय राजनीतिक चर्चा के तहत रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव से भी मुलाकात करेंगे।

उनके दो दिवसीय आधिकारिक दौरे से भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक भागीदारी को गति मिलने तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के प्रासंगिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होने की उम्मीद है।

इससे पहले, श्रृंगला ने टि्वटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मैं यहां खूबसूरत मॉस्को शहर आकर प्रसन्न हूं। नए साल में भारत से बाहर यह मेरी पहली यात्रा है। कोविड के समय मेरी यह यात्रा इस बात का संकेत है कि हम रूस के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यह बहुत ही सार्थक चर्चा होगी।’’

श्रृंगला ने कहा कि वह शिक्षाविदों और मीडिया के लोगों से भी मिलेंगे तथा रूस की संस्कृति की अनुभूति करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर मेरा मानना है कि हम यह देखने के लिए सही राह पर हैं कि पहले से ही जोशपूर्ण संबंधों, भारत-रूस के बीच अत्यंत मजबूत रणनीतिक भागीदारी को हम किस तरह आगे बढ़ा सकते हैं। धन्यवाद।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Shringla had 'excellent discussion' on bilateral relations with Russia's Deputy Foreign Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे