फिलीपीन में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, हजारों लोगों को निकाला गया

By भाषा | Published: July 25, 2021 10:25 AM2021-07-25T10:25:23+5:302021-07-25T10:25:23+5:30

Flood situation due to heavy rain in Philippine, thousands of people evacuated | फिलीपीन में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, हजारों लोगों को निकाला गया

फिलीपीन में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, हजारों लोगों को निकाला गया

मनीला, 25 जुलाई (एपी) फिलीपीन में मानसून के कारण कई दिनों से जारी मूसलादार बारिश के कारण शनिवार को कई स्थानों पर बाढ़ आ गई और कम से कम एक ग्रामीण की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान उन्हें विस्थापित नागरिकों के बीच सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने और बचाव शिविरों को कोविड-19 का केंद्र बनाने से रोकने के लिए संघर्ष करना पड़ा। एक बड़ी नदी में जलस्तर बढ़ जाने पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मारिकिना में करीब 15,000 लोगों को रात में बाहर निकालना पड़ा।

मारिकिना के मेयर मार्सिलिनो टियोडोरो ने देश में पाए गए वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप डेल्टा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यदि बाढ़ का कोई स्थायी समाधान नहीं निकला तो डेल्टा स्वरूप के खतरे के मद्देनजर हालात बहुत मुश्किल हो जाएंगे।’’

इस बीच, पुलिस ने बताया कि बागुइयु में शुक्रवार रात एक पेड़ के एक टैक्सी पर गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। उत्तरी फिलीपीन में कई दिन से जारी बारिश के कारण निचले गांवों में पानी भर गया और भूस्खलन की घटनाएं हुईं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तूफान ‘इन-फा’ के कारण देश के पूर्वी तट और ताइवान में बारिश हुई। यह तूफान अब चीन की ओर बढ़ गया है।

फिलीपीन के अल्बे प्रांत के पियो डुरान में एक बंदरगाह के निकट शनिवार को तेज लहरों के कारण एक मालवाहक नौका पलट गई और पुलिस, दमकल कर्मियों एवं ग्रामीणों ने इसके चालक दल के 10 सदस्यों को बचा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flood situation due to heavy rain in Philippine, thousands of people evacuated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे