अमेरिका के डेनवर में गोलीबारी में हमलावर सहित पांच लोग मारे गए

By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:06 IST2021-12-28T18:06:57+5:302021-12-28T18:06:57+5:30

Five people including attacker killed in shooting in Denver, USA | अमेरिका के डेनवर में गोलीबारी में हमलावर सहित पांच लोग मारे गए

अमेरिका के डेनवर में गोलीबारी में हमलावर सहित पांच लोग मारे गए

डेनवर, 28 दिसंबर (एपी) अमेरिका के डेनवर में सोमवार को एक बंदूकधारी ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अधिकारी को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

‘केडीवीआर’ की खबर के अनुसार, लेकवुड पुलिस ने बताया कि हमलावर भी मारा गया। खबर में कहा गया है कि अधिकारियों और संदिग्ध के बीच गोलीबारी हुई।

डेनवर के पुलिस प्रमुख पॉल पाजेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मध्य डेनवर में शाम पांच बजे के बाद गोलीबारी शुरू हुई, जहां दो महिलाओं की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

पाजेन ने कहा कि थोड़ी देर बाद, कुछ दूरी पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस अधिकारियों और संदिग्ध के बीच मुठभेड़ हुई जो वहां से पास के लेकवुड शहर भाग गया।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता जॉन रोमेरो ने कहा कि शाम छह बजे से थोड़ा पहले लेकवुड पुलिस विभाग को एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर गोलीबारी की सूचना मिली जहां एक व्यक्ति मारा गया।

रोमेरो ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने एक कार और गोली चलाने वाले संदिग्ध को ढूंढ़ लिया। संवाददाता सम्मेलन में संदिग्ध की पहचान के बारे में नहीं बताया गया।

रोमेरो ने कहा कि जब अधिकारियों को कार मिली तो बंदूकधारी ने गोली चला दी और अधिकारियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि इसके बाद बंदूकधारी पैदल ही हयात होटल में भाग गया, जहां माना जाता है कि उसने एक क्लर्क को गोली मार दी।

अधिकारी ने कहा कि होटल से निकलने के बाद बंदूकधारी ने लेकवुड के एक पुलिस अधिकारी को भी गोली मारकर घायल कर दिया।

लेकवुड पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति का तत्काल पता नहीं चल पाया है। होटल क्लर्क की स्थिति का पता नहीं चल सका है।

रोमेरो ने कहा कि संदिग्ध को बाद में लेकवुड में गोली मार दी गई और घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

पाजेन ने हमलावर के बारे में कहा कि आज हुई हिंसक घटना के लिए यही व्यक्ति जिम्मेदार था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people including attacker killed in shooting in Denver, USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे