इस्लामिक स्टेट के हमले में पांच कुर्द लड़ाकों की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: November 28, 2021 17:59 IST2021-11-28T17:59:10+5:302021-11-28T17:59:10+5:30

Five Kurdish fighters killed, four injured in Islamic State attack | इस्लामिक स्टेट के हमले में पांच कुर्द लड़ाकों की मौत, चार घायल

इस्लामिक स्टेट के हमले में पांच कुर्द लड़ाकों की मौत, चार घायल

बगदाद, 28 नवंबर (एपी) उत्तरी इराक में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों द्वारा सड़क किनारे किए गए बम हमले में कुर्द बल के पांच सदस्यों की मौत हो गई। कुर्द क्षेत्र की आधिकारिक समचार एजेंसी रूडॉ ने रविवार को यह जानकारी दी।

इराकी सशस्त्र बल की कुर्द शाखा को पेशमर्गा कहा जाता है। खबर के अनुसार शनिवार देर रात इराक के कुर्द संचालित उत्तर में गार्मियान जिले में पेशमर्गा लड़ाकों की मौत हुई। इस्लामिक स्टेट ने इसके बाद पेशमर्गा चौकी को निशाना बनाया, जिसमें चार घायल हो गए।

कुर्द पेशमर्गा लड़ाकों समेत इराकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाना आम है और 2017 में इस्लामिक स्टेट को हराने के बाद से हमले बढ़ रहे हैं। कई इलाकों में भूमिगत होकर आतंकवादी सक्रिय हैं। कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख नेचिरवन बरजानी ने रविवार को मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five Kurdish fighters killed, four injured in Islamic State attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे