फ्लोरिडा में अग्निशमन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: May 26, 2021 10:12 IST2021-05-26T10:12:42+5:302021-05-26T10:12:42+5:30

Fire helicopter crashes in Florida, one person dead | फ्लोरिडा में अग्निशमन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत

फ्लोरिडा में अग्निशमन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत

लीसबर्ग (अमेरिका), 26 मई (एपी) मध्य फ्लोरिडा में एक हवाईअड्डे के समीप मंगलवार को एक अग्निशमन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे।

संघीय विमानन प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि हेलीकॉप्टर शाम करीब चार बजे एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान लीसबर्ग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप एक दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

लीसबर्ग दमकल बचाव ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि मंगलवार रात को एक शव बरामद किया गया और विमान में सवार बाकी लोग नहीं मिले हैं।

लीसबर्ग पुलिस के लेफ्टिनेंट जोए लोजी ने बताया कि दुर्घटना के घंटों बाद बचावकर्मी यह पता करने के लिए मलबा हटा रहे थे कि कहीं कोई यात्री तो नहीं फंसा है।

एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस घटना की जांच करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire helicopter crashes in Florida, one person dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे