FIFA World Cup 2026 qualifiers: मेसी हैट्रिक?, 10 मैच में 22 अंक के साथ पहले पायदान पर अर्जेंटीना, बोलिविया को 6-0 से कूटा!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2024 11:08 AM2024-10-17T11:08:53+5:302024-10-17T11:25:35+5:30
FIFA World Cup 2026 qualifiers: अर्जेंटीना 10 मैचों में 22 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि उससे तीन अंक पीछे कोलंबिया है।
FIFA World Cup 2026 qualifiers: लियोनेल मेस्सी की हैट्रिक और दो गोल में सहायता की मदद से अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मैच में बोलिविया को 6-0 से हरा दिया। अक्टूबर में हो रही प्रतिस्पर्धा के दो दौर में दाहिने टखने की चोट की वजह से नहीं खेल सके मेस्सी ने मंगलवार को पूरा मैच खेला। उन्होंने 19वें मिनटमें पहला गोल किया। इसके अलावा लौटारो मार्तिनेज और जूलियन अल्वारेज के गोलों में सूत्रधार की भूमिका निभाई। 37 वर्ष के मेस्सी ने 84वें और 86वें मिनट में भी गोल दागे।
अन्य मुकाबलों में ब्राजील ने पेरू को 4-0 से हराया। अर्जेंटीना 10 मैचों में 22 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि उससे तीन अंक पीछे कोलंबिया है। ब्राजील 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। शीर्ष छह टीमें अगले साल होने वाले विश्व कप में जगह बनायेंगी। दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग दौर के दो मुकाबले नवंबर में खेले जायेंगे।
गोल नहीं कर सके रोनाल्डो, पुर्तगाल ने स्कॉटलैंड से ड्रॉ खेला
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल नहीं कर सके और पुर्तगाल ने नेशंस लीग में स्कॉटलैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला। पुर्तगाल ने क्रोएशिया, स्कॉटलैंड और पोलैंड से पहले तीन मैच जीते थे लेकिन ग्लासगो में तीसरे मैच में गोल करने में नाकाम रही। अब तक 133 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके रोनाल्डो के पास कई मौके आये लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सके।
पुर्तगाल इस ड्रॉ के बावजूद ग्रुप एवन में शीर्ष पर है जबकि क्रोएशिया दूसरे स्थान पर है। वहीं स्पेन ने सर्बिया को 3 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। क्रोएशिया ने पोलैंड से 3 . 3 से ड्रॉ खेला। कोसोवो ने साइप्रस को ग्रुप सी के मैच में 3 . 0 से हराया जबकि रोमानिया ने लिथुआनिया को 2 . 1 से मात दी। बेलारूस ने लक्जेमबर्ग से 1 . 1 से ड्रॉ खेला।