फीफा ने जेलेंस्की के आग्रह को ठुकराया, फाइनल मुकाबले से पहले देना चाहते थे शांति का संदेश

By रुस्तम राणा | Published: December 17, 2022 07:31 PM2022-12-17T19:31:21+5:302022-12-17T19:31:21+5:30

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, फीफा ने रविवार को कतर में टूर्नामेंट के फाइनल से पहले विश्व शांति का संदेश देने के यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

FIFA Rejects Ukraine President Zelensky's Request To Share Message Of Peace At World Cup Final | फीफा ने जेलेंस्की के आग्रह को ठुकराया, फाइनल मुकाबले से पहले देना चाहते थे शांति का संदेश

फीफा ने जेलेंस्की के आग्रह को ठुकराया, फाइनल मुकाबले से पहले देना चाहते थे शांति का संदेश

Ukraine President Volodymir Zelensky: कतर में फुटबॉल विश्व कप को आयोजित कर रही फीफा ने फाइनल मुकाबले से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के आग्रह को ठुकरा दिया है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, फीफा ने रविवार को कतर में टूर्नामेंट के फाइनल से पहले विश्व शांति का संदेश देने के यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की खेल से पहले कतर के स्टेडियम में प्रशंसकों को वीडियो के माध्यम से एक संदेश देना चाहते थे, लेकिन उन्हें फीफा से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। हालांकि सीएनएन ने बताया कि यूक्रेन और खेल के शासी निकाय के बीच बातचीत अभी भी जारी है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बार-बार सरकार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विश्व मंच पर शांति और सहायता की अपील की है, जिसमें इजरायल की संसद, अमेरिकी सांसदों, ग्रैमी अवार्ड्स, कान फिल्म महोत्सव और जी20 शिखर सम्मेलन शामिल हैं। जेलेंस्की ने सीन पॉल और डेविड लेटरमैन सहित विभिन्न प्रकार के पत्रकारों और प्रसिद्ध मनोरंजनकर्ताओं के साथ साक्षात्कार और बातचीत भी की है।

दूसरी ओर, फीफा विश्वकप 2022 कतर में आयोजित होने पर मानवाधिकार को लेकर कतर की काफी आलोचना हुई है। पश्चिमी देशों और खिलाड़ियों ने भी इस पर कतर का खुलकर विरोध किया था। हालांकि इस पर, फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो ने एक विस्फोटक तीखा जवाब दिया और यूरोप और पश्चिम पर पाखंड का आरोप लगाया।

फीफा ने खिलाड़ियों को इंद्रधनुष-थीम वाले भेदभाव-विरोधी आर्मबैंड पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया और प्रशंसकों को खेलने और अन्य राजनीतिक संदेश देने वाली टीमों के अलावा झंडे दिखाने से रोक दिया। हालांकि, विश्व कप के आयोजकों ने फिलीस्तीनी ध्वज के लिए एक अपवाद बनाया है, जो मुख्य रूप से खेलों के दौरान प्रदर्शित किया गया।

इस बीच, यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस की टीम को टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। रूसी सेना हाल के सप्ताहों में यूक्रेन पर बैराज मिसाइल से हमला किया है। रूस सर्दियों के दौरान यूक्रेनी में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा रही है, जिससे यूक्रेनी नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Web Title: FIFA Rejects Ukraine President Zelensky's Request To Share Message Of Peace At World Cup Final

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे