अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका ‘कांसेप्शन’ में आग, आठ यात्रियों की मौत, 26 लोग लापता

By भाषा | Updated: September 3, 2019 08:14 IST2019-09-03T08:14:59+5:302019-09-03T08:14:59+5:30

दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर सोमवार तड़के एक नौका में आग लगने के बाद 33 लोगों के मारे जाने की आशंका है। तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।

Fierce fire in California boat fire, at least 34 people missing, search operations underway | अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका ‘कांसेप्शन’ में आग, आठ यात्रियों की मौत, 26 लोग लापता

सोमवार सुबह लगभग 3:15 बजे आग की लपटें निकलने पर चालक दल के पांच सदस्य जाग गए और पानी में कूद गए।

Highlightsदक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर एक नौका में आग लगने के बाद 34 लोग लापता तटरक्षक बल अन्य लापता व्यक्ति की तलाश कर रहा है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका ‘कांसेप्शन’ में आग लगने के बाद उसके डूबने से सोमवार को आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग लापता हैं और उनके भी हताहत होने की आशंका बनी है।

सूर्योदय से पहले हेलीकॉप्टर पर सवार अग्निशमन दल कर्मी, तटरक्षक बल की नौकाओं ने 23 मीटर लंबी नौका पर सवार लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बचाव कर्मी नौका के डूबने से पहले यात्रियों को निकाला नहीं सके।

सांता बारबरा काउंटी के शेरिफ बिल ब्राउन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इलाके पर छाई धुंध की वजह से भी बचाव कार्य में मुश्किल आई। उन्होंने बताया कि चार शवों को बरामद किया गया है। ब्राउन ने कहा, बचाव अभियान और पीड़ितों की तलाश जारी है।

नौका जहां डूबी उसके पास चार शवों को पानी पर तैरते हुए देखा गया । अब भी 26 लोग लापता हैं। तटरक्षक कैप्टन मोनिका रोस्टर ने बताया कि स्थानीय समयानुसार तड़के सवा तीन बजे नौका में जब आग लगी तो चालक दल के पांच सदस्य जाग रहे थे और वे पानी में कूद गए, जिन्हें पास की नौका ने बचा लिया।

नौका पर कुल 39 लोग सवार थे। यह नौका दक्षिण कैलिफोर्निया के सांता बारबरा स्थित सांता क्रूज द्वीप के आसपास पर्यटकों को ‘स्कूबा डाइविंग’ कराने गई थी।

Web Title: Fierce fire in California boat fire, at least 34 people missing, search operations underway

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे