फेडएक्स केंद्र पर हमला करने वाले ने वैध तरीके से हथियार खरीदे थे :पुलिस

By भाषा | Updated: April 18, 2021 20:53 IST2021-04-18T20:53:09+5:302021-04-18T20:53:09+5:30

FedEx Center attackers legitimately bought weapons: police | फेडएक्स केंद्र पर हमला करने वाले ने वैध तरीके से हथियार खरीदे थे :पुलिस

फेडएक्स केंद्र पर हमला करने वाले ने वैध तरीके से हथियार खरीदे थे :पुलिस

इंडियानापोलिस (अमेरिका), 18 अप्रैल इंडियानापोलिस में फेडएक्स के एक केंद्र में आठ लोगों की गोली मारकर जान लेने वाले पूर्व कर्मचारी ने हमले में शामिल दो राइफल वैध तरीके से खरीदी थीं। हालांकि, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इंडियानापोलिस में हथियारों को जब्त करने का कानून लागू है, फिर भी यह घटना घट गयी।

इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग (आईएमपीडी) ने शनिवार को कहा कि जांचकर्ताओं को मौके पर दो बंदूकों के सुराग मिले हैं, जिनसे पता चला कि 19 साल के संदिग्ध ब्रेंडन स्कॉट होल ने पिछले साल जुलाई और सितंबर में राइफलें खरीदी थीं।

आईएमपीडी ने यह नहीं बताया कि होल ने ये हथियार कहां से खरीदे थे। हालांकि, कहा कि होल को हमले के दौरान दोनों राइफलों को इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।

उप पुलिस प्रमुख क्रेग मैककार्ट ने कहा कि होल ने बृहस्पतिवार को फेडएक्स की पार्किंग में लोगों पर अंधाधुंध तरीके से गोली चला दी थी।

इंडियानापोलिस में एक ‘रेड फ्लैग’ कानून है, जिसके तहत पुलिस या अदालतें 2005 से हिंसा के संकेत देने वाले लोगों के हथियार जब्त कर सकती हैं।

इसके तहत ऐसे लोगों को हथियार खरीदने या रखने से रोका जाता है जो किसी न्यायाधीश द्वारा खुद के लिए या दूसरों के लिए खतरनाक पाये जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FedEx Center attackers legitimately bought weapons: police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे