सिंध के पूर्व सीएम व पाकिस्तान के संघीय मंत्री सरदार अली मोहम्मद महर नहीं रहे

By भाषा | Published: May 21, 2019 05:57 PM2019-05-21T17:57:05+5:302019-05-21T17:57:05+5:30

मीडिया की खबरों में यह दावा किया गया है। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार महर (52) का पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले के खानगढ़ गांव में निधन हुआ। महर 2002 से 2004 तक सिंध के मुख्यमंत्री रहे।

Federal minister Sardar Ali Mohammad Mahar passes away after suffering cardiac arrest. | सिंध के पूर्व सीएम व पाकिस्तान के संघीय मंत्री सरदार अली मोहम्मद महर नहीं रहे

‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार महर (52) का पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले के खानगढ़ गांव में निधन हुआ।

Highlightsराष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।महर 2018 आम चुनाव में एनए-205 घोटकी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नेशनल असेंबली के लिए चुने गए।

पाकिस्तान के मादक पदार्थ नियंत्रण विभाग के संघीय मंत्री एवं सिंध के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार अली मोहम्मद महर का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

मीडिया की खबरों में यह दावा किया गया है। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार महर (52) का पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले के खानगढ़ गांव में निधन हुआ। महर 2002 से 2004 तक सिंध के मुख्यमंत्री रहे। कराची के पास गिज़री स्थित उनके निवास पर अप्रैल में हुई एक संदिग्ध डकैती में वह घायल हो गए थे।

खबर के अनुसार राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। महर 2018 आम चुनाव में एनए-205 घोटकी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नेशनल असेंबली के लिए चुने गए।

अपनी जीत के बाद उन्होंने इमरान खान के नेतृत्व वाली ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ का दामन थाम लिया और 2018 सितम्बर में मंत्रिमंडल के सदस्य बने। 

Web Title: Federal minister Sardar Ali Mohammad Mahar passes away after suffering cardiac arrest.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे