संघीय सरकार ने टेक्सास के किशोर हिरासत केंद्रों की जांच शुरू की

By भाषा | Published: October 14, 2021 01:14 PM2021-10-14T13:14:42+5:302021-10-14T13:14:42+5:30

Federal Government Launches Investigation of Texas Juvenile Detention Centers | संघीय सरकार ने टेक्सास के किशोर हिरासत केंद्रों की जांच शुरू की

संघीय सरकार ने टेक्सास के किशोर हिरासत केंद्रों की जांच शुरू की

ऑस्टिन (अमेरिका), 14 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के न्याय विभाग ने टेक्सास के किशोर हिरासत केंद्रों में दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच बुधवार को आरंभ की, जहां कम से कम 11 कर्मियों को हाल के वर्षों में यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

बाइडन प्रशासन का यह कदम टेक्सास किशोर न्याय विभाग के लिए संकट का एक और संकेत है, जो पिछले एक दशक से अधिक समय से घोटालों और उत्पीड़न के आरोपों से जूझ रहा है। पिछले सप्ताह ही वेस्ट टेक्सास के एक पूर्व प्रशिक्षक को हिरासत में बंद 18 वर्षीय किशोरी के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

संघीय न्याय विभाग की जांच संबंधी घोषणा से एक साल पहले टेक्सास में वकीलों ने संघीय जांचकर्ताओं से किशोरों के पांच हिरासत केंद्रों में ‘‘गंभीर समस्याओं’’ की शिकायत की थी।

सितंबर में प्रकाशित एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास ने 2019 में 800 से अधिक युवाओं को राज्य किशोर हिरासत केंद्र में रखा गया था। यह संख्या किसी भी अन्य राज्य से अधिक थी।

न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग के सहायक अटॉर्नी जनरल क्रिस्टन क्लार्क ने कहा, ‘‘हानिकारक परिस्थितियों में रखने से बच्चों का पुनर्वास नहीं होता। इससे जीवन में बेहद खराब परिणाम देखने को मिलते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Federal Government Launches Investigation of Texas Juvenile Detention Centers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे