एफबीआई, सीबीआई ने टेलीमार्केटिंग धोखाधड़ी, अपराध के उभरते तौर-तरीकों से निपटने के बारे में बात की
By भाषा | Updated: October 22, 2021 08:58 IST2021-10-22T08:58:22+5:302021-10-22T08:58:22+5:30

एफबीआई, सीबीआई ने टेलीमार्केटिंग धोखाधड़ी, अपराध के उभरते तौर-तरीकों से निपटने के बारे में बात की
वाशिंगटन, 22 अक्टूबर संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और न्याय विभाग के शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने भारत और अमेरिका के बीच कानून प्रवर्तन सहयोग को और बढ़ाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अपने समकक्षों के साथ बैठक की है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
न्याय विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया कि यह बैठक इस हफ्ते नयी दिल्ली में हुई और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप सहायक अटॉर्नी जनरल अरुण जी राव ने किया।
बयान में कहा गया कि एफबीआई और न्याय विभाग तथा उपभोक्ता संरक्षण ब्रांच के अधिकारियों ने सीबीआई के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की। इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने अपराध के उभरते तौर-तरीकों, टेलीमार्केटिंग धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों से निपटने के उपायों पर चर्चा की।’’
इसमें कहा गया कि इन बैठकों में सभी पक्षों ने अपराध से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की, खासकर साइबर वित्तीय धोखाधड़ी और वैश्विक टेलीमार्केटिंग धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने और अभियोजन चलाने के प्रयासों के मामले में।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।