लाइव न्यूज़ :

Fact Check: चीन के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर का दावा-गलवान में मारे गए 100 से ज्‍यादा चीनी सैनिक, जानें क्या है पूरी सच्चाई

By स्वाति सिंह | Updated: July 6, 2020 21:09 IST

चीन के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर जियानिल यांग ने दावा किया है कि गलवान घाटी में हुई झड़प में 100 से ज्‍यादा चीनी सैनिकों की मौत हुई है। जियानिल यांग चीन की सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता के बेटे हैं और चीनी मिलिट्री के साथ भी रह चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देचीन के एक पूर्व मिलिट्री ऑफिसर का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।चीन के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर जियानिल यांग ने दावा किया है कि गलवान घाटी में हुई झड़प में 100 से ज्‍यादा चीनी सैनिकों की मौत हुई है।

बीजिंग: बीते महीनें चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। लेकिन चीन ने अपने यहां के मारे गए सैनिकों की कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, चीन के सरकारी अखबार ने पीएलए के कुछ सैनिक इस टकराव में मारे जाने की बात को स्वीकार किया है। इसी बीच चीन के एक पूर्व मिलिट्री ऑफिसर का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चीन के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर जियानिल यांग ने दावा किया है कि गलवान घाटी में हुई झड़प में 100 से ज्‍यादा चीनी सैनिकों की मौत हुई है। जियानिल यांग चीन की सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता के बेटे हैं और चीनी मिलिट्री के साथ भी रह चुके हैं। उनके दावे में कितनी सच्‍चाई यह कहना मुश्किल है लेकिन कुछ विशेषज्ञ उनके इस दावे को सच मान रहे हैं। हालांकि चीन मामलों के जानकारों की माने तो यह देश कभी नहीं स्‍वीकारता है कि उसके सैनिक किसी युद्ध में मारे गए हैं। 

100 चीनी सैनिकों के मारे जाने वाले दावे की कोई पुष्टि नहीं

द वाशिंगटन पोस्ट के एक आर्टिकल में यांग ने लिखा था कि बीजिंग को यह डर है कि उसने अपने प्रतिद्वंद्वी की संख्या में अपने ज्यादा सैनिकों को खो दिया है। वे इसे स्वीकार करने से डरते हैं क्योंकि इससे बड़ी अशांति पैदा हो सकती है। जिससे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शासन को भी दांव पर लगा सकती है।' इस झड़प में चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं। लेकिन संख्या के बारे में कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। चीन इस तथ्य को कभी स्वीकार नहीं करेगा और यह बताने के लिए भी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है कि चीनी पक्ष के 100 सैनिकों की मौत गैलवान घाटी में हुई थी।

गौर करें तो चीन ने आधिकारिक तौर पर इस बात को भी कभी नहीं माना है कि 1962 में भारत के खिलाफ हुई जंग में उसके सैनिक मारे गए थे। इसके अलावा वह कोरियन वॉर में भी अपने सैनिकों की मौत को मानने से इनकार कर देता है।भारतीय सेना के 20 जवान शहीद

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए । पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है। 

सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए । लेकिन, देर शाम बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक 'जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है। इससे शहीद हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।'

चीन का जवानों के हताहत होने पर टिप्पणी से किया इनकार

वहीं, भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय सैनिकों की तरफ से पलटवार में चीन के 43 सैनिकों की मौत हुई है और घायल हुए हैं।  हालांकि चीन ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बुधवार को दावा किया कि घाटी पर ‘‘हमेशा से उसी की’’ सम्प्रभुता रही है, लेकिन उसने इस बात को रेखांकित किया कि बीजिंग ‘‘और झड़पें’’ नहीं चाहता है। भारत ने मंगलवार को कहा था कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में ‘‘यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने के चीनी पक्ष के प्रयास’’ के कारण हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूर्व में शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता, तो दोनों पक्षों को हुए नुकसान से बचा जा सकता था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘गलवान घाटी पर हमेशा से चीन की ही सम्प्रभुता रही है।’’

टॅग्स :चीनलद्दाख
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की