फेसबुक ने बनाया टारगेट, अगले पांच साल में वैश्विक स्तर पर महिला कर्मचारियों की संख्या करेगी दोगुना

By भाषा | Published: July 10, 2019 08:02 PM2019-07-10T20:02:43+5:302019-07-10T20:02:43+5:30

विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक चाहती है कि अमेरिका में कम प्रतिनिधित्व वाले समूह को वह 2024 तक अपने कार्यबल में आधी हिस्सेदारी सुनिश्चित करे। फेसबुक अपनी वार्षिक विविधता रपट के साथ नये लक्ष्य भी जारी किए हैं।

Facebook plans to double women employees globally in five years | फेसबुक ने बनाया टारगेट, अगले पांच साल में वैश्विक स्तर पर महिला कर्मचारियों की संख्या करेगी दोगुना

Demo Pic

फेसबुक ने अगले पांच साल में दुनिया भर में महिला कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ने तय किया है कि वह अमेरिका में अश्वेत एवं हिस्पैनिक कर्मचारियों की संख्या को भी दोगुनी करेगी।

कंपनी ने संगठन के नये विविधता लक्ष्यों के तहत यह तय किया है। विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी चाहती है कि अमेरिका में कम प्रतिनिधित्व वाले समूह को वह 2024 तक अपने कार्यबल में आधी हिस्सेदारी सुनिश्चित करे। फेसबुक अपनी वार्षिक विविधता रपट के साथ नये लक्ष्य भी जारी किए हैं।

फेसबुक की मुख्य विविधता अधिकारी मैक्सिन विलियम्स ने कहा, ''हमने वैश्विक स्तर पर हमारी महिला, अश्वेत और हैस्पिनक कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है।''

कंपनी ने अपनी रपट में कहा है कि उसके कुल कर्मचारियों में महिला कर्मचारियों का अनुपात 36.9 प्रतिशत है जो पिछले साल 36.3 प्रतिशत पर था। वरिष्ठ नेतृत्व स्तर पर महिलाओं का अनुपात 32.6 प्रतिशत है, जो पिछले साल 30 फीसदी था। 

Web Title: Facebook plans to double women employees globally in five years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे