फेसबुक और ट्विटर ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या के वीडियो को संवेदनशील मानते हुए अपने प्लेटफर्म से हटाया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 8, 2022 08:37 PM2022-07-08T20:37:35+5:302022-07-08T21:01:22+5:30

ट्विटर और फेसबुक ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की दुखद हत्या के दर्दनाक वीडियो को संवेदनशील मानते हुए अपने प्लेटफॉर्म से हटाया

Facebook and Twitter removed the video of the assassination of former Japan PM Shinzo Abe from their platforms, considering it sensitive | फेसबुक और ट्विटर ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या के वीडियो को संवेदनशील मानते हुए अपने प्लेटफर्म से हटाया

फेसबुक और ट्विटर ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या के वीडियो को संवेदनशील मानते हुए अपने प्लेटफर्म से हटाया

Highlightsफेसबुक ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या का वीडियो हटाया ट्विटर ने भी शिंजो आबे की हत्या के वीडियो को संवेदनशील मानते हुए अपने प्लेटफॉर्म से हटाया दोनों सोशल साइट्स ने आबे की हत्या के वीडियो को अपने कोड और एथिक्स के खिलाफ बताया

लंदन:जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की दुखद हत्या का दर्दनाक वीडियो विश्व में तेजी से प्रसारित हो रहा था। ट्विटर और फेसबुक ने इस वीडियो को संवेदनशील मानते हुए अपने प्लेटफॉर्म से इसे हटा दिया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए फेसबुक की पैरेंटल कंपनी मेटा ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि वे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के किसी भी वीडियो को हटा रहे हैं, जो बेहद संवेदनशील हैं।

समाचार एजेंसी 'एसोसिएट प्रेस' के मुताबिक पूर्व जापानी पीएम आबे पर हुए हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे, जिसमें दिखाया गया था कि एक बंदूकधारी आबे पर फायरिंग कर रहा है।

वहीं दूसरे अन्य वीडियो में हमले से कुछ समय पहले का दृश्य है, जब वो आबे पर हमले की फिराक में लगा हुआ है

भारत के प्रबल समर्थक शिंजो आबे ने साल 2020 में स्वास्थ्य कारणों से स्वेच्छा से प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था। आज दिन में जब वो जापान के नारा शहर में जनता को संबोधित कर रहे थे, बीच भाषण में हत्यारे ने उन्हें पीछे से गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद उन्हें फौरन दिल का दौरा भी पड़ा। आबे के साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड ने हमलावर को फौरन गिरफ्तार कर लिया और घायल शिंजे आबे को फौरन हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना था कि आबे की मौत ज्यादा खून बहने के कारण हुई। 

फेसबुक की पैरेंटल कंपनी मेटा ने कहा कि वो इंस्टाग्राम और फेसबुक से जापानी पीएम पर हुए हमले के क्षण वाले वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रहा है। मेटा की ओर से जारी बयान में दिवंगत आबे के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा गया है, "जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर हमें गहरा दुख और सदमा पहुंचा है।"

मेटा की ओर से कहा गया, “हम अपने मंच पर किसी भी हिंसक व्यवहार को न तो बर्दाश्त करते हैं और न करेंगे। इसलिए हम अपने प्लेटफॉर्म को सभी के लिए सुरक्षित बनाए रखने के लिए हमले से संबंधित वीडियो को फौरन हटा रहे हैं।"

वहीं ट्विटर ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर भी आबे के हमले से संबंधित "संवेदनशील वीडियो" को हटाया जा रहा है। हमले का वीडियो हिंसा को बढ़ावा देने वाला है और ऐसे किसी वीडियो को हमारे प्लेटफॉर्म पर कोई जगह नहीं मिलेगी।

इसके साथ ही ट्विटर ने यूजर्स से अपील की है कि आबे पर हमले से संबंधित किसी भी वीडियो को बढ़ावा न दें और ऐसे वीडियो सामग्री को चिह्नित करें ताकि उन्हें संवेदनशील मानते हुए वह कार्रवाई कर सके।

Web Title: Facebook and Twitter removed the video of the assassination of former Japan PM Shinzo Abe from their platforms, considering it sensitive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे