अमोनियम रिसाव के कारण ईरान के रासायनिक कारखाने में जबरदस्त विस्फोट, 133 लोग घायल

By भाषा | Published: June 14, 2022 12:26 PM2022-06-14T12:26:12+5:302022-06-14T12:33:29+5:30

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख वाहिद होसैनी के अनुसार 133 घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से 114 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Explosion at a chemical factory in Iran 133 people injured | अमोनियम रिसाव के कारण ईरान के रासायनिक कारखाने में जबरदस्त विस्फोट, 133 लोग घायल

अमोनियम रिसाव के कारण ईरान के रासायनिक कारखाने में जबरदस्त विस्फोट, 133 लोग घायल

Highlightsदमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है 133 घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से 114 को छुट्टी दे दी गई

तेहरानः दक्षिणी ईरान में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट से कम से कम 133 लोग घायल हो गए। देश के एक सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खबर के अनुसार, राजधानी तेहरान से लगभग 770 किलोमीटर दक्षिण में स्थित फार्स प्रांत के दक्षिणी शहर फिरोजाबाद में सोमवार शाम एक अमोनियम टैंक से रिसाव के कारण विस्फोट हुआ।

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख वाहिद होसैनी के अनुसार 133 घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से 114 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों में से अधिकतर कारखाने के कर्मचारी थे।

विस्फोट के बाद घटनास्थल के पास बंद कर दी गई एक प्रमुख सड़क को अधिकारियों ने मंगलवार को फिर से खोल दिया।  ईरान में औद्योगिक स्थलों पर आग या विस्फोट की घटनाएं होती रहती हैं, जिसका मुख्य कारण अकसर तकनीकी विफलताएं सामने आता है। 

Web Title: Explosion at a chemical factory in Iran 133 people injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे