यूक्रेन युद्ध हार गया है रूस, बोले पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन- चीन का रूस पर दाव लगाना गलत

By भाषा | Published: May 31, 2022 07:08 AM2022-05-31T07:08:22+5:302022-05-31T07:26:34+5:30

पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन ने अपनी नयी किताब ‘‘हाउ चाइना सीज इंडिया एंड द वर्ल्ड’’ के विमोचन के दौरान कहा कि मैं रूस की हार का अनुमान नहीं लगा रहा हूं बल्कि यह मेरा वास्तविक आकलन है कि रूस युद्ध हार गया है।

Ex-FS Shyam Saran Russia has lost the Ukraine war China made wrong bet | यूक्रेन युद्ध हार गया है रूस, बोले पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन- चीन का रूस पर दाव लगाना गलत

यूक्रेन युद्ध हार गया है रूस, बोले पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन- चीन का रूस पर दाव लगाना गलत

Highlightsपूर्व विदेश सचिव ने कहा कि चीन और रूस की यह धारणा थी कि ‘‘यह हमारा वक्त है'' श्याम सरन ने कहा कि रूस अगर यूक्रेन को मलबे में छोड़ने जा रहा है तो फिर उसने क्या हासिल किया

नयी दिल्लीः पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन ने सोमवार को कहा कि रूस, यूक्रेन युद्ध हार चुका है क्योंकि वह इसके खत्म होने तक कोई तार्किक उद्देश्य हासिल नहीं कर पाएगा और चीन ने मॉस्को पर ‘‘गलत दांव’’ खेला है। अपनी नयी किताब ‘‘हाउ चाइना सीज इंडिया एंड द वर्ल्ड’’ के विमोचन के बाद सरन ने कहा कि चीन और रूस की यह धारणा थी कि ‘‘यह हमारा वक्त है।’’

सरन ने कहा, ‘‘रूस पर दांव लगाना मुझे लगता है कि चीन के लिए गलत है। कई लोग कहते हैं कि आपको रूस की हार का अनुमान नहीं लगाना चाहिए, मैं रूस की हार का अनुमान नहीं लगा रहा हूं बल्कि यह मेरा वास्तविक आकलन है कि रूस युद्ध हार गया है।’’ 

पूर्व विदेश सचिव ने आगे कहा कि  "रूस यह युद्ध क्यों हार गया है, क्योंकि अगर वह यूक्रेन को पूरी तरह से मलबे में छोड़ने जा रहा है, तो उसने क्या हासिल किया। दूसरे, अगर विचार नाटो के रूसी सीमाओं के निकट विस्तार को रोकने के लिए था, तो पहले से ही अगले ने हासिल कर लिया। स्वीडन और फिनलैंड नाटो में शामिल होने की दहलीज पर हैं।''

पूर्वी यूक्रेन के सिविएरोदोनेत्सक में दाखिल होने के प्रयास में रूसी सैनिक

उधर, रूसी सैनिकों की घेराबंदी के कारण पूर्वी यूक्रेन के सिविएरोदोनेत्सक शहर का संपर्क सोमवार को बाकी हिस्सों से कट गया। मारियुपोल के बाद यूक्रेन के औद्योगिक डोनबास क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए रूस हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। लुहांस्क के क्षेत्रीय गवर्नर सरहेई हैदई ने कहा कि रूसी सैनिक सिविएरोदोनेत्सक के बाहरी इलाके में पहुंच गए हैं और पास के लिसिचांस्क की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस के हमलों में दो नागरिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूस की सेना सिविएरोदोनेत्सक के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्से में सैनिकों की नये सिरे से तैनाती कर रही है और आक्रमण तेज करने के लिए अतिरिक्त सैन्य साजो सामान जुटा रही है।

Web Title: Ex-FS Shyam Saran Russia has lost the Ukraine war China made wrong bet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे