एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपना नाम बदलने के लिए दायर की याचिका, पिता को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: June 21, 2022 02:21 PM2022-06-21T14:21:49+5:302022-06-21T14:23:30+5:30

एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपने नए जेंडर आइडेंटिटी के अनुसार अपना नाम बदलने के लिए याचिका दायर की है। अप्रैल में सैंटा मोनिका में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नाम बदलने और उसकी नई लिंग पहचान को दर्शाने वाले नए जन्म प्रमाण पत्र दोनों के लिए याचिका दायर की गई थी।

Elon Musk Transgender Daughter Files Petition Seeking Name Change | एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपना नाम बदलने के लिए दायर की याचिका, पिता को लेकर कही ये बात

एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपना नाम बदलने के लिए दायर की याचिका, पिता को लेकर कही ये बात

Highlightsएलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी अपना नाम बदलना चाहती है।मस्क की बेटी द्वारा अप्रैल में नाम बदलने को लेकर याचिका दायर की गई थी।

वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार वो अपनी बेटी की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपने नए जेंडर आइडेंटिटी के अनुसार अपना नाम बदलने के लिए याचिका दायर की है। वो ऐसा इसलिए करना चाहती हैं क्योंकि वो अब किसी भी तरह, आकार या रूप में अपने बायोलॉजिकल फादर के साथ रहना या संबंधित रहना नहीं चाहती हैं। 

अप्रैल में सैंटा मोनिका में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नाम बदलने और उसकी नई लिंग पहचान को दर्शाने वाले नए जन्म प्रमाण पत्र दोनों के लिए याचिका दायर की गई थी। ऐसे में ये मामला हाल ही में कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया। PlainSite.org के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध अदालती दस्तावेजों के अनुसार, जेवियर अलेक्जेंडर मस्क ने अदालत से अपनी लिंग पहचान को पुरुष से महिला में बदलने और अपना नया नाम दर्ज करने के लिए कहा है।

बता दें कि एलन मस्क की बेटी हाल ही 18 साल की पूरी हुई है। मस्क की बेटी का नया नाम ऑनलाइन दस्तावेज में संशोधित किया गया था। उनकी मां जस्टिन विल्सन हैं, जिन्होंने 2008 में मस्क को तलाक दे दिया था। मस्क की बेटी और उनके पिता पिता के बीच अनबन के बारे में और कोई स्पष्टीकरण नहीं था। मई में नाम और लिंग परिवर्तन दस्तावेज दायर किए जाने के लगभग एक महीने बाद मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए अपना समर्थन घोषित किया, जिसके निर्वाचित प्रतिनिधि देशभर के राज्यों में ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने वाले कानून का समर्थन करते हैं।

Web Title: Elon Musk Transgender Daughter Files Petition Seeking Name Change

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे