मेक्सिको के जाकाटेकस राज्य में हिंसा में आठ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 28, 2021 11:35 IST2021-11-28T11:35:52+5:302021-11-28T11:35:52+5:30

Eight killed in violence in Mexico's Jacatecas state | मेक्सिको के जाकाटेकस राज्य में हिंसा में आठ लोगों की मौत

मेक्सिको के जाकाटेकस राज्य में हिंसा में आठ लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी, 28 नवंबर (एपी) मेक्सिको के ज़ाकाटेकस राज्य में गोलीबारी की दो घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई है।

राज्य अभियोजकों ने शनिवार को कहा कि वालपराइसो नगर के पास हुई गोलीबारी वाली जगहों से वाहन एवं बंदूकें बरामद की गई हैं। यह जगह जलिस्को राज्य से लगने वाली सीमा के पास है।

जलिस्को और सिनालोआ कार्टेल (मादक पदार्थ उत्पादक समूह) के बीच हुई लड़ाई में बंदूकधारी मारे गए।

नेशनल गार्ड और सैनिकों ने गोलीबारी के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

शुक्रवार देर रात गोलीबारी की घटना, ज़ाकाटेकस में एक राजमार्ग पर हवाई पुल से तीन शव लटके पाए जाने के बाद हुई, जहां पिछले सप्ताह 10 अन्य शव पाए गए थे, जिनमें से नौ एक पुल से लटके हुए थे।

बुधवार को, मेक्सिको की सेना ने घोषणा की कि वह जाकाटेकस को जंगी जहाज भेजेगी। सिनालोआ और जलिस्को न्यू जनरेशन समूह राज्य पर अपना-अपना नियंत्रण हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो मादक पदार्थों के लिए एक प्रमुख पारगमन बिंदु हैं, विशेष रूप से शक्तिशाली सिंथेटिक दर्द निवारक दवा फेंटेनाइल के लिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight killed in violence in Mexico's Jacatecas state

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे