दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.9 रही तीव्रता

By स्वाति सिंह | Published: December 15, 2019 12:24 PM2019-12-15T12:24:37+5:302019-12-15T12:30:55+5:30

बीते महीने भी दक्षिणी फिलीपीन में दो शक्तिशाली भूकंपों में 21 लोगों की मौत हुई। मिंडानाव द्वीप पर अलग-अलग दिन आए 6.6 और 6.5 तीव्रता के भूकंप से कई इमारतें तबाह हो गईं और हजारों लोग बेघर हो गए।

earthquake of magnitude 6.8 struck Mindanao, Philippines at today: US Geological Survey | दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.9 रही तीव्रता

भूकंप का केंद्र दवावो शहर के दक्षिणपूर्व में 59 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

Highlightsदक्षिणी फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।फिलीपीन के पड़ोसी देश इंडोनेशिया के कई हिस्सों में सुनामी के खतरे की आशंका है।

दक्षिणी फिलीपीन में रविवार को आए शक्तिशाली भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन मंजिला इमारत ढह गई। अधिकारियों ने बताया कि मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका के बाद लोगों की तलाश शुरू हो गई।

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकेनोलॉजी एंड सीसमेलॉजी के मुताबिक दवाओ डेल सुर प्रांत के उत्तर पश्चिम पडाडा नगर से छह किलोमीटर दूर 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। इस इलाके में पिछले कुछ महीनों से लगातार तेज भूकंप आ रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दवाओ डेल सूर मंटनाओ के एक गांव में एक बच्ची की मौत हो गई जब उसका घर इस भूकंप में ढह गया और उसके सिर पर चोट लग गई। दवाओ डेल सुर के गवर्नर डोगलस कागास ने कहा कि तीन मंजिला इमारत इस भूकंप में ढह गई जिसमें कई लोग भीतर फंस गए हैं।

उन्होंने डीजेडएमएम रेडियो चैनल को बताया कि बचाव एवं तलाश अभियान जारी है। साथ ही बताया कि उनके प्रांत के कई लोग इसमें घायल हुए। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते दवाओ शहर में स्थित अपने घर में अपनी बेटी के साथ सुरक्षित थे।

यहां भूकंप सबसे तेज महसूस किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि दवाओ डेल सुर प्रांत में कक्षाओं को सोमवार को बंद रखा जाएगा ताकि स्कूल की इमारतों की स्थिरता जांची जा सके। भूकंप के चलते कुछ शहरों एवं प्रांतों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। दवाओ प्रांत में पिछले कुछ महीने से कई भूकंप आए हैं जिनमें कुछ लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। साथ ही घरों, होटलों, मॉलों और अस्पतालों को बहुत नुकसान पहुंचा है।

Web Title: earthquake of magnitude 6.8 struck Mindanao, Philippines at today: US Geological Survey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप