इंडोनेशिया में हिली धरती, 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप में 10 लोगों की मौत और 40 घायल

By भाषा | Published: July 29, 2018 10:08 AM2018-07-29T10:08:56+5:302018-07-29T10:08:56+5:30

Earthquake in Indonesia: शक्तिशाली भूकंप का केंद्र सात किलोमीटर की गहराई में था और यह स्थानीय समय के अनुसार छह बजकर 47 मिनट पर आया।

Earthquake in Indonesia of 6.4 reactor scale: 10 killed, 40 injured, Latest updates in hindi | इंडोनेशिया में हिली धरती, 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप में 10 लोगों की मौत और 40 घायल

Earthquake in Indonesia today: इंडोनेशिया में हिली धरती, 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप में 10 लोगों की मौत और 40 घायल

जकार्ता, 29 जुलाई: इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में आज 6.4 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया और भूकंप की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत की जानकारी गई। यह जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने दी है। लेकिन बाद में इंडोनेशियाई अधिकारी ने बताया कि लोम्बोक में भूकंप की वजह से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है।

यूएसजीएस ने बताया कि इस शक्तिशाली भूकंप का केंद्र सात किलोमीटर की गहराई में था और यह स्थानीय समय के अनुसार छह बजकर 47 मिनट पर आया। यह भूकंप इस द्वीप के मुख्य शहर माटरम से 50 किलोमीटर दूर उत्तरपूर्वी क्षेत्र में आया। 

लोम्बोक इंडोनेशिया का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यह रिजॉर्ट के लिए मशहूर द्वीप बाली से 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। इंडोनेशिया के भूभौतिकी एवं मौसम एजेंसी ने बताया कि 6.4 तीव्रता का भूंकप आने के बाद 11 और झटके महसूस किए गए। 

इंडोनेशिया आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने बताया, ‘‘ पर्वी लोम्बोक में एक व्यक्ति और उत्तरी लोम्बोक में दो लोगों की मौत हो गई।’’ 

हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इन पीड़ितों की मौत कैसे हुई। उत्तरी लोम्बोक में इस भूकंप में कम से कम दो दर्जन लोग घायल हो गए और एक घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। नुग्रोहो ने बताया कि भूकंप की वजह से भूस्खलन की आशंका को देखते हुए माउंट रिंजानी पर हाइकिंग ट्रेल बंद कर दिया गया है। 

एजेंसी के प्रवक्ता हैरी टिर्टो दजातमिको ने एक बयान में बताया कि अब तक सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। इंडोनेशिया में भूकंप आने की आशंका ज्यादा बनी रहती है क्योंकि यह क्षेत्र पैसिफिक रिंग्स ऑफ फायर में स्थित है।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
A 6.4-magnitude earthquake was felt in Indonesia today and due to this earthquake, at least three people died. This information is given by the United States Geological Survey (USGS). But later the Indonesian official told that at least 10 people have died due to earthquake in Indonesia. Get latest updates on earthquake in Indonesia in Hindi on Lokmat News Hindi.


Web Title: Earthquake in Indonesia of 6.4 reactor scale: 10 killed, 40 injured, Latest updates in hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप