इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर भूकंप का झटका, कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Published: August 5, 2018 11:05 PM2018-08-05T23:05:35+5:302018-08-05T23:05:35+5:30

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता सात थी और इसका केंद्र लोमबोक के उत्तरी क्षेत्र में जमीन से केवल 10.5 किलोमीटर नीचे था।

Earthquake at Lombok island of Indonesia, at least three deaths | इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर भूकंप का झटका, कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत

इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर भूकंप का झटका, कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत

जकार्ता, 5 अगस्त:इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लोमबोक पर आज भूकंप का एक तगड़ा झटका आया जिसमें कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। भूकंप पास के बाली में भी महसूस किया गया। सप्ताह भर पहले लोमबोक द्वीप पर आये भूकंप में 12 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम भूकंप में एक संक्षिप्त सुनामी चेतावनी जारी की गई। इससे बाली के देनपासार में भी इमारतों को क्षति पहुंची। इन इमारतों में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत शामिल है। 

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता सात थी और इसका केंद्र लोमबोक के उत्तरी क्षेत्र में जमीन से केवल 10.5 किलोमीटर नीचे था। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी डी कर्नावती ने कहा कि सुनामी की चेतावनी तब वापस ले ली गई जब सुनामी की लहरें तीन गांवों में मात्र 15 सेंटीमीटर ऊंची दर्ज की गई। 

उत्तरी लोमबोक के जिला प्रमुख एन अख्यार ने मेट्रो टीवी को बताया कि बिजली चले जाने से अंधेरा हो गया इसलिए पूरी स्थिति का आकलन नहीं हो पा रहा है लेकिन इसमें कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हुई है। लोमबोक के आपदा अधिकारी इवान अस्मारा ने कहा कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आये। 

नागरिक उड्डयन निदेशक के अनुसार बाली और लोमबोक हवाई अड्डे पर सामान्य संचालन हो रहा है। इससे पहले भूकंप के बाद लोमबोक हवाई अड्डे से आधे घंटे के लिए लोगों को बाहर निकाल दिया गया था।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Earthquake at Lombok island of Indonesia, at least three deaths

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे