इंडोनेशिया में 60 बार कांपी धरती और 100 इमारतें ढहीं, फिर हुआ भूस्खलन, 500 से ज्यादा पहाड़ में फंसे

By भाषा | Published: July 30, 2018 12:39 PM2018-07-30T12:39:19+5:302018-07-30T12:39:46+5:30

नेशनल पार्क के एक अधिकारी ने बताया कि माउंट रिन्जानी की ढलानों को साफ करने के लिए हेलीकॉप्टर और पैदल बचाव दल तैनात किए गए हैं।

Earthquake and landslide in indonesia 16 killed, 500 Stranded in the mountain latest updates in hindi | इंडोनेशिया में 60 बार कांपी धरती और 100 इमारतें ढहीं, फिर हुआ भूस्खलन, 500 से ज्यादा पहाड़ में फंसे

इंडोनेशिया में 60 बार कांपी धरती और 100 इमारतें ढहीं, फिर हुआ भूस्खलन, 500 से ज्यादा पहाड़ में फंसे

लोम्बोक (इंडोनेशिया), 30 जुलाई: इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद लोम्बोक में सक्रिय ज्वालामुखी पर हुए भूस्खलन से पहाड़ चढ़ रहे करीब 500 पैदल यात्री और उनके गाइड वहां फंस गए हैं।

नेशनल पार्क के एक अधिकारी ने बताया कि माउंट रिन्जानी की ढलानों को साफ करने के लिए हेलीकॉप्टर और पैदल बचाव दल तैनात किए गए हैं।

‘रिन्जानी नेशनल पार्क’ के प्रमुख सुदियोना ने कहा, ‘‘अब भी वहां 560 लोग फंसे हैं। 500 लोग सेगारा अनाक इलाके में जबकि बातू केपर में 60 लोग फंसे हुए हैं।’’ 

कल सुबह आए 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से यहां 16 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 100 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं।’’यूएसजीएस ने बताया कि इस शक्तिशाली भूकंप का केंद्र सात किलोमीटर की गहराई में था और यह स्थानीय समय के अनुसार छह बजकर 47 मिनट पर आया। यह भूकंप इस द्वीप के मुख्य शहर माटरम से 50 किलोमीटर दूर उत्तरपूर्वी क्षेत्र में आया। 

लोम्बोक इंडोनेशिया का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यह रिजॉर्ट के लिए मशहूर द्वीप बाली से 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। इंडोनेशिया के भूभौतिकी एवं मौसम एजेंसी ने बताया कि 6.4 तीव्रता का भूंकप आने के बाद 11 और झटके महसूस किए गए। लेकिन बाद में कुल 60 झटके लगने की खबर की पुष्टि हुई। और इसमें करीब 16 लोगों की जान जाने और करीब 40 के घायल होने की खबर आई।

हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इन पीड़ितों की मौत कैसे हुई। नुग्रोहो ने बताया कि भूकंप की वजह से भूस्खलन की आशंका को देखते हुए माउंट रिंजानी पर हाइकिंग ट्रेल बंद कर दिया गया है। 

एजेंसी के प्रवक्ता हैरी टिर्टो दजातमिको ने एक बयान में बताया कि अब तक सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। इंडोनेशिया में भूकंप आने की आशंका ज्यादा बनी रहती है क्योंकि यह क्षेत्र पैसिफिक रिंग्स ऑफ फायर में स्थित है। लेकिन फिर भूस्खनल से निपटा नहीं जा सके। इस वक्त 500 से ज्यादा लोगों की जिंदग‌ियां पहाड़ों में फंसी हुई हैं।
दुनिया से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Earthquake and landslide in indonesia 16 killed, 500 Stranded in the mountain latest updates in hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे