इक्वाडोर में शक्तिशाली भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.7 थी तीव्रता, अब तक 12 लोगों की हुई मौत
By आजाद खान | Published: March 19, 2023 07:05 AM2023-03-19T07:05:38+5:302023-03-19T07:38:52+5:30
बता दें कि भूकंप आने के बाद सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोगों को गुआयाकिल की सड़कों पर इकट्ठा होते देखा जा सकता है। भूकंप के झटके उत्तरी पेरू में भी महसूस किए गए। इस दौरान राष्ट्रपति गुलेरमो लासो ने ट्वीट करके लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
क्वीटो (इक्वाडोर): दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर (Ecuador) में शनिवार को शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) से कम से कम 12 व्यक्तियों की मौत हो गई। भूकंप के तेज झटके में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और लोग सड़कों की ओर भागे। ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने देश के तटीय गुयास क्षेत्र में 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी है।
इससे पहले तुर्की में भी जबरदस्त भूकंप आया था जिसमें 50 हजार लोगों की जान चली गई है और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए है। हालांकि तुर्की में बचाव कार्य अभी भी जारी है और प्रभावित शहरों को पटरी पर लाने की कोशिश भी की जा रही है।
राष्ट्रपति गुलेरमो लासो ने लोगों से की शांति की अपील
भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाकिल से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) दक्षिण में केंद्रित था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोगों को गुआयाकिल की सड़कों पर इकट्ठा होते देखा जा सकता है। भूकंप के झटके उत्तरी पेरू में भी महसूस किए गए। राष्ट्रपति गुलेरमो लासो ने ट्वीट करके लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
An earthquake of magnitude 6.7 struck Ecuador’s coastal Guayas region; shook the region around the country's second-largest city killing at least four people, damaging homes and buildings, AP reported
— ANI (@ANI) March 18, 2023
12 लोगों की हो चुकी है मौत
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, इस शक्तिशाली भूकंप ने अब तक 12 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि इसके कारण कई लोग घायल भी हुए है और इससे कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। इक्वाडोर की रिस्क मैनेजमेंट सेक्रेटेरिएट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय भूकंप आया था उस समय क्वेंका में कार के अंदर बैठे एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है।
यही नहीं तटीय राज्य एल ओरो में भी तीन लोगों की मरने की खबर सामने आई है। भूकंप के कारण कई इलाकों की बिजली भी चली गई है।
भाषा इनपुट के साथ