अपने ही देश में बंधक दुबई की राजकुमारी लतीफा? बाथरूम से वीडियो शेयर किया, कहा-भागने की कोशिश की लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2021 03:26 PM2021-02-18T15:26:50+5:302021-02-18T15:28:02+5:30

प्रिसेंस लतीफा के विला में करीब 30 पुलिसवाले सुरक्षा में लगे हैं. लतीफा की एक दोस्त टीना ने कहा कि वो पीली पड़ चुकी है. उन्होंने महीनों से सन लाइट नहीं देखी है.

Dubai Princess Sheikha Latifa hostage her own country fears for life Just Want to be Free | अपने ही देश में बंधक दुबई की राजकुमारी लतीफा? बाथरूम से वीडियो शेयर किया, कहा-भागने की कोशिश की लेकिन...

लतीफा को इस जहाज से सफलतापूर्वक छुड़ा लिया गया और वापस दुबई भेज दिया गया था. (file photo)

Highlightsगौरतलब है कि साल 2018 मे लतीफा ने देश छोड़कर भागने की कोशिश की थी. लतीफा उस समय अपने फ्रांसीसी दोस्त के साथ गोवा के पास समंदर से लापता हो गई हैं.रतीय नौसेना को एक संदिग्ध जहाज मिला, जहां पर लतीफा को बंधक बनाकर रखा गया था.

दुबईः दुबई की राजकुमारी लतीफा अल मक्तूम पिछले काफी समय से लापता चल रही थीं और अब उनका एक वीडियो सामने आया है.

लतीफा के कुछ वीडियो मैसेज को शेयर किया है. प्रिसेंस लतीफा एक आलीशान विला जेल के बाथरूम में बैठकर ये वीडियो रिकॉर्ड करती हुई देखी जा सकती हैं. 35 साल की लतीफा कहती हैं कि मुझे बंधक बना दिया गया है. इस विला को जेल में तब्दील कर दिया गया है. सभी खिड़कियां बंद हैं. मैं इन्हें खोल भी नहीं सकती हूं.

उन्होंने आगे कहा कि मैं ताजा हवा खाने के लिए बाहर भी नहीं जा सकती हूं. हर रोज मुझे अपनी सुरक्षा और अपनी जिंदगी की चिंता होती है. मुझे नहीं पता कि मैं इस स्थिति से बचकर जिंदा निकल भी पाऊंगी या नहीं. यहां कुछ पुलिस वालों ने भी मुझे धमकी दी है कि मुझे सारी जिंदगी जेल में सड़ना होगा और मैं दोबारा कभी सूरज नहीं देख पाऊंगी. मैं ऐसे हालातों में पहुंच गई हूं कि मैं हर चीज से परेशान हो चुकी हूं और सिर्फ आजाद होना चाहती हूं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिसेंस लतीफा के विला में करीब 30 पुलिसवाले सुरक्षा में लगे हैं. लतीफा की एक दोस्त टीना ने कहा कि वो पीली पड़ चुकी है. उन्होंने महीनों से सन लाइट नहीं देखी है. वो बस अपने कमरे से किचन तक जा सकती है और वापस आ सकती है.

गौरतलब है कि साल 2018 मे लतीफा ने देश छोड़कर भागने की कोशिश की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, लतीफा उस समय अपने फ्रांसीसी दोस्त के साथ गोवा के पास समंदर से लापता हो गई हैं. उन्होंने एक मैसेज के सहारे बताया था कि उन्हें कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है. इसके बाद भारतीय नौसेना को एक संदिग्ध जहाज मिला, जहां पर लतीफा को बंधक बनाकर रखा गया था.

लतीफा को इस जहाज से सफलतापूर्वक छुड़ा लिया गया और वापस दुबई भेज दिया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि लतीफा ने खुद से अपना देश छोड़ा था और वे किसी दूसरे देश में शरण लेने की तैयारी कर रही थीं.

इसके अलावा पूर्व आयरिश प्रेसीडेंट मैरी रॉबिनसन, शेख मोहम्मद की छठी पत्नी प्रिसेंस हया बिंत अल हुसैन की दोस्त हैं. उन्होंने पैनोरमा के साथ बातचीत में कहा कि हया मुझे कहती थीं कि लतीफा को बाईपोलर डिसऑर्डर जैसी गंभीर मानिसक बीमारी है और हम उनकी बीमारी को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहते हैं.

Web Title: Dubai Princess Sheikha Latifa hostage her own country fears for life Just Want to be Free

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे