डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने पीएम मोदी के ट्वीट का दिया जवाब, कहा- 'पीएम मोदी मैं...'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 13, 2020 09:09 AM2020-02-13T09:09:31+5:302020-02-13T09:09:31+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने 24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह नयी दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में उनका कार्यक्रम भी है।

Donald Trump Wife Melania trump reply pm narendra modi tweet on india visit | डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने पीएम मोदी के ट्वीट का दिया जवाब, कहा- 'पीएम मोदी मैं...'

डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने पीएम मोदी के ट्वीट का दिया जवाब, कहा- 'पीएम मोदी मैं...'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने 24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी भारत दौरे पर आएंगी। भारत दौरे पर आने से पहले मेलानिया ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए शुक्रिया लिखा है। पीएम मोदी ने 12 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने के न्योता देते हुए एक ट्वीट किया था। उसी ट्वीट पर जवाब देते हुए  मेलानिया ट्रंप ने लिखा, 'निमंत्रण के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस महीने के अंत में अहमदाबाद और नई दिल्ली के दौरे को लेकर उत्सुक हैं। मैं और POTUS इस दौरे और भारत-अमेरिका के घनिष्ठ संबंधों को सेलिब्रेट करने को लेकर भी उत्साहित हूं।'

पीएम मोदी ने बुधवार (12 फरवरी) को अपने ट्वीट में कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है और यह भारत और अमेरिका मैत्री को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी। ये  डोनाल्ड ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी। 

पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हूं : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 फरवरी को कहा था कि वह इस माह अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। ट्रंप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर 24-25 फरवरी के दो दिवसीय भारत दौरे पर होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे और वहां एक स्टेडियम में मोदी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। 

 व्हाइट हाउस द्वारा ट्रंप की भारत यात्रा की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा,‘‘ वह (मोदी) बहुत सज्जन पुरुष हैं और मैं भारत जाने को उत्सुक हूं। हम इस माह के अंत में जाएंगे।’’ ट्रंप ने एक प्रश्न के उत्तर में संकेत दिए कि वह भारत के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा,‘‘ वे (भारतीय) कुछ करना चाहते हैं और हम देखेंगे...अगर हम कोई सही समझौता कर सके तो उसे करेंगे।’’ दोनों देश मतभेदों का समाधान करने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं।
 

Web Title: Donald Trump Wife Melania trump reply pm narendra modi tweet on india visit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे