पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध को उत्सुक हैं डोनाल्ड ट्रंप, कही ये बात

By भाषा | Published: January 3, 2019 10:12 AM2019-01-03T10:12:47+5:302019-01-03T10:13:24+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ‘अच्छे संबंध’ चाहते हैं और वह नए नेतृत्व के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक है।

donald trump wanted a good relation with new Leadership of pakistan | पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध को उत्सुक हैं डोनाल्ड ट्रंप, कही ये बात

पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध को उत्सुक हैं डोनाल्ड ट्रंप, कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ‘अच्छे संबंध’ चाहते हैं और वह नए नेतृत्व के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक है।

ट्रंप ने उसी बैठक में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान को मिलने वाली 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि को बंद कर दिया है क्योंकि ‘‘यह दक्षिण एशियाई देश दुश्मनों को पनाह देता है"।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके प्रशासन ने तालिबान के साथ शांति वार्ता की पहल की है। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि पाकिस्तान के नए नेतृत्व के साथ "बहुत जल्द" एक बैठक होगी।

इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रम्प के करीबी माने जाने वाले दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सीएनएन से एक साक्षात्कार में कहा था कि यदि पाकिस्तान तालिबान को वार्ता की मेज तक लाने में अमेरिका की मदद करता है, तो अमेरिका आतंकवाद और आईएस से मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा।

ट्रम्प ने पाकिस्तान पर अमेरिका का साथ नहीं देने का आरोप लगाया था। ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ अच्छा रिश्ता रखना चाहते हैं, लेकिन वे अपने यहां दुश्मनों को पनाह देते हैं। वे दुश्मनों की देख-भाल करते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते।’’

English summary :
US President Donald Trump said on Wednesday that he wants "good relations" with Pakistan and he is eager to meet with new leadership.


Web Title: donald trump wanted a good relation with new Leadership of pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे