डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में प्रदर्शन को बताया 'आजादी की लड़ाई', गुइडो से की फोन पर बात

By भाषा | Published: January 31, 2019 09:34 AM2019-01-31T09:34:01+5:302019-01-31T11:15:29+5:30

ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने स्व-घोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति जुआन गुइडो से फोन पर बात करके ‘‘लोकतंत्र की पुन: स्थापना के लिए वेनेजुएला के संघर्ष में मजबूत अमेरिकी समर्थन’’ को दोहराया। 

Donald Trump told the protest in Venezuela is 'fight for freedom' | डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में प्रदर्शन को बताया 'आजादी की लड़ाई', गुइडो से की फोन पर बात

डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में प्रदर्शन को बताया 'आजादी की लड़ाई', गुइडो से की फोन पर बात

वॉशिंगटन, 31 जनवरी (एएफपी): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला में विपक्ष के प्रति मजबूत अमेरिकी समर्थन को दोहराया और कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी आजादी के लिए लड़ रहे हैं। ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘पूरे वेनेजुएला में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आज मादुरो के खिलाफ हैं। आजादी के लिए जंग शुरू हो गई है।’’ ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने स्व-घोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति जुआन गुइडो से फोन पर बात करके ‘‘लोकतंत्र की पुन: स्थापना के लिए वेनेजुएला के संघर्ष में मजबूत अमेरिकी समर्थन’’ को दोहराया। 

गुइडो को अमेरिका ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है, लेकिन मादुरो को सेना और पुलिस का समर्थन हासिल है। उन्होंने गुइडो को अमेरिका के नेतृत्व में तख्तापलट की कोशिश में शामिल बताया है। वेनेजुएला में सरकार समर्थक शीर्ष अदालत ने भी गुइडो के देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वेनेजुएला की राजधानी कराकस में लोगों ने मादुरो के खिलाफ बुधवार को सड़कों पर प्रदर्शन किए। इस बीच कोलंबिया की सरकार ने मादुरो से जुड़े 200 से अधिक लोगों के प्रवेश पर बुधवार को रोक लगा दी। ‘माइग्रेशन कोलंबिया’ ने कहा है कि यह निर्णय ‘‘लीमा समूह द्वारा उठाए गए कदमों’’ के तहत लिया है जो ‘‘वेनेजुएला में शांतिपूर्ण समाधान चाहते’’ हैं।

मेक्सिको और उरुग्वे ने बुधवार को घोषणा की कि वेनेजुएला में राजनीतिक संकट पर चर्चा के लिए उन देशों और संस्थाओं का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाए जाएगा जिनका ‘‘तटस्थ रुख’’ है। दोनों देशों ने गुइडो को मान्यता नहीं दी है। यह सम्मेलन मोंटेवीडियो में सात फरवरी को होगा।

बयान में कहा गया है कि यह निर्णय ‘‘वार्ता शुरू करने की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की अपील’’ पर लिया गया है। दोनों देशों को इस सम्मेलन में 10 देशों और संस्थाओं के भाग लेने की उम्मीद है लेकिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

English summary :
US President Donald Trump has shown strong US support for the opposition in Venezuela and said that protesters demanding the removal of President Nicolás Maduro are fighting for freedom. Trump tweeted, "A large number of demonstrators in Venezuela are against Maduro today. Donald Trump said that he talked to Juan Guaidó and America strongly supports Venezuela's struggle for the re-establishment of democracy.


Web Title: Donald Trump told the protest in Venezuela is 'fight for freedom'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे